मुंगेर में सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को डीएम ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना

Share With Friends or Family

मुंगेर मे परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह का किया जा रहा है आयोजन, मुंगेर जिलाधिकारी ने जागरूकता रथ को हरी झंड़ी दिखा कर किया रवाना, ये जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों और गांव गांव में जाकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने का करेंगे काम

रिपोर्ट :- रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर मे परिवहन विभाग के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा माह का आयोजन कर रही है। जिसके तहत जिले मे लोगों को सड़क सुरक्षा मानकों के बारे मे जानकारी दी जाएगी, इसके अलावा विभिन्न तरीकों जैसे चित्रकारी, रंगोली, नुक्कड़ नाटकों के साथ विभिन्न विभाग के लोगों के सहयोग से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

इसी को लेकर मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने अपने कार्यालय के पास से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया, ये जागरूकता रथ जिला के सभी प्रखंडों में और गांव गांव तक जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी। वही इस मौके पर परिवहन विभाग के डीटीओ,MVI सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment