मुंगेर में डबल मर्डर का खुलासा, इश्क में धोखा मिलने से की गई थी हत्या, शूटरो को दी गई थी 10 लाख की सुपारी

Share With Friends or Family

मुंगेर में पुलिस ने पति पत्नी दोहरे हत्या कांड का किया खुलासा। हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार,अवैध संबंध को ले की गई हत्या।आरोपी सुनील कुमार चौरसिया का मृतक महिला के साथ था अवैध संबंध। मुंगेर एसपी जगूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी।

दरअसल मुंगेर में 28 अप्रैल को रामनगर थाना क्षेत्र के चंदनपूरा तालाब के समीप सफियासराय ओ0 क्षेत्र के डकरा सतखजुरिया निवासी आशीष राज उर्फ दीपक साव और उसकी पत्नी सुनीता देवी की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है,घटना के 5 दिनों के अंदर ही हत्या मामले से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।इस मामले में मुंगेर SP जे0जे0 रेड्डी ने अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि मृतिका सुनीता देवी का रामनगर थाना क्षेत्र के बरई चक पाटम निवासी रेल कर्मी सुनील कुमार चौरसिया का अवैध संबंध था।

और प्यार में धोखा मिलने और उसपर से प्रेमिका के पति द्वारा फोन पर जानसे मारने की धमकी मिलने को लेकर सुनील चौरसिया ने प्रेमिका सुनीता और उसके पति आशीष राज के हत्या कि अपराधियों को 10 रुपये की सुपारी दे डाली।जिसके बाद अपराधियों ने 28 अप्रैल को डयूटी पर जाने के क्रम में अपराधियों ने नायरामनागर थाना क्षेत्र के चंदनपुरा तालाब के समीप दोनों पति पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या की सुपारी देने वाले प्रेमी सुनील चौरसिया,शूटरों को हायर करने वाले नायरामनागर थाना क्षेत्र के इंग्लिश पाटम निवासी सुमित कुमार उर्फ मुकुल और दो शूटरों कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिचा गांव निवासी अनिकेत उर्फ रोहित एवं बेगूसराय जिला निवासी नवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें :  अपने संकल्प यात्रा के दौरान मुंगेर पहुंचे वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, जगह जगह लोगों को हाथों में गंगाजल देकर दिलाई वीआईपी पार्टी को सपोर्ट करने का शपथ और कह दी ये जानिए

SP ने बताया कि सुनील चौरसिया द्वारा शूटरों को अबतक 5 लाख रुपये दिए जा चुके है। वहीं इस मामले सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुनीता कि जान पहचान इमो एप्प पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से सुनील चौरसिया से वर्ष 2016 में हुई उस वक्त सुनीता DMCH दरभंगा में GNM का ट्रेनिंग ले रही थी।समय के साथ इन कि जान पहचान दोस्ती में बदल गई और ये लोग इतने करीब हो गए कि इनके बीच वो सब कुछ होने लगा जो एक पति पत्नी के बीच होता है।इन दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ गया कि सुनील चौरसिया ने सुनीता की DHO के पद पर नौकरी लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग में 5 लाख रुपया बतौर घूस दे डाला

जिसके बाद इसकी नियुक्ति बतौर ANM बरियारपुर PHC में होगई और इसी बीच सुनीता और सुनील चौरसिया के अवैध संबंधों कि भनक सुनीता के पति आशीष राज को लग गई और एक दिन आशीष राज और सुनील चौरसिया के बीच फोन पर खूब कहा सुनी हुई और बात इतनी बढ़ी की फोन पर सुनील को जानसे मरवाने कि धमकी दे डाली और वहीं दूसरी ओर सुनीत बरियारपुर के किसी व्यक्ति से उलझ गई, ये दोनों बातें सुनील को न गवार गुजरी जिसके बाद सुनील ने दोनों पति पत्नी सुनीता और आशीष के हत्या का सुपारी किलरो को हत्या का कॉन्ट्रैक्ट दे डाला।

Share With Friends or Family

Leave a Comment