मुंगेर के हवेली खड़गपुर में एनर्जी ड्रिंक पीने से लडुई मध्य विद्यालय के दो बच्चियों की तबीयत बिगड़ी. आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खरगपुर में कराया गया भर्ती। वही आक्रोशित ग्रामीणों ने बरियारपुर खरगपुर मुख्य मार्ग को किया जाम. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया।
दरअसल मुंगेर के हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के लड़ुई गांव स्थित मध्य विद्यालय में श्री सत्य साईं अन्नपूर्णा ट्रस्ट के द्वारा पिलाए गए एनर्जी ड्रिंक से दो बच्चियों की आचनक तबीयत बिगड़ गई . जिसके बाद आनन फानन में परिजनों के द्वारा दोनों बच्चियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़कपुर में भर्ती कराया गया .जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बच्चियों की बेहतर स्थिति को देखते हुए आवश्यक निर्देश देते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी है. वही इस संबंध में ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय में श्री सत्य साईं अन्नपूर्णा ट्रस्ट के द्वारा साईं श्योर हेल्थ मिक्स एनर्जी ड्रिंक पिलाया जा रहा है। जिसके तहत लडुई गांव के मध्य विद्यालय में सभी बच्चों को एनर्जी ड्रिंक पिलाई गई थी।
वही छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे अपने अपने घर चले गए. लेकिन गांव के ही रोहन कापड़ी की 8 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी तथा अशोक कापड़ी की 7 वर्षीय पुत्री नूतन कुमारी का घर जाने के बाद तबीयत बिगड़ने लगी. जिससे परिजनों के द्वारा दोनों बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया .जहां इलाज के बाद बच्चियां पूरी तरह स्वस्थ हो गई . वही बच्चियों के तबीयत बिगड़ने की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर विद्यालय प्रबंधन के विरोध में खड़कपुर- बरियारपुर एनएच 333 मुख्य मार्ग को आधे घंटे तक जाम कर दिया . शामपुर पुलिस के द्वारा समझाने बुझाने के बाद तथा बच्चियों के स्वस्थ होने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने जाम को हटाया .