मुंगेर में बेटे का बारात निकलने से पहले पिता की हार्ट अटैक से हुई मौत

Share With Friends or Family

मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत अंतर्गत चिरैयाबाद गांव में 65 वर्षीय विजय शर्मा का हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम और चित्कार मच गया। इस दौरान परिजनों ने बताया कि विजय शर्मा के छोटा बेटा रोहित की शादी सोमवार को शेखपुरा जिला अंतर्गत महादेव नगर निवासी गरीब शर्मा की बेटी रानी कुमारी से थी। रविवार को मंडप पूजन पूरे विधि विधान के साथ किया गया।

सोमवार को बारात निकलने से पूर्व अचानक विजय शर्मा के सीने में दर्द उठा और परिजनों द्वारा जब उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चित्कार मच गया। बर सहित सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मृतक विजय शर्मा कारपेंटर का काम करता था। घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसके निधन के बाद परिजनों पर पहाड़ की बोल टूट पड़ी है।

वह अपने पीछे पत्नी चारों देवी सहित चार लड़का और एक लड़की को छोड़ गए। इधर इस घटना के बाद एक और जहां बर पक्ष के परिजनों में इस घटना के बाद शादी को लेकर असमंजस की स्थिति हो गई तो वहीं दूसरी ओर लड़की पक्ष के परिजन भी चिंता में डूब गए। इस दौरान फोन पर हुए बातचीत के दौरान लड़की पक्ष के पिता गरीब शर्मा ने बताया कि सोमवार को होने वाली शादी को लेकर पूरी तैयारी की गई। बारात आने और जाने के लिए भी सारी व्यवस्था की गई।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर के जमालपुर रेल कारखाने के अच्छे दिन लौटेंगे! केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की पहल

वही जबकि शादी की रस्म को लेकर लड़की पक्ष के द्वारा भी विधि विधान के साथ सारा रस्म निभाई जा रही थी। अब परिजनों को यह चिंता लगा हुआ है कि इस घटना के बाद अगर शादी नहीं होगी तो लड़की पक्ष के द्वारा किया गया सारा तैयारी बर्बाद हो जाएगा। वही वर पक्ष के द्वारा शादी के लिए बारात जाएगी या नहीं यह क्लियर नहीं हो पाया था। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment