जमालपुर स्टेशन पर तेल से भरा मालगाड़ी के एक टैंक में लगी भीषण आग, स्टेशन को करवाया गया खाली, पहुंची अग्निसमक की कई गाड़ियां

Share With Friends or Family

इस समय की सबसे बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है। जहां जमालपुर रेलवे स्टेशन क्रॉस कर रहे कच्चा तेल से भरा 52 बोगी वाला मालगाड़ी के एक टैंक के ढक्कन में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही जमालपुर स्टेशन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वही आग लगता देख स्टेशन पर खड़े यात्री और आरपीएफ जवानों ने हल्ला कर इस बात की सूचना गाड़ी के गार्ड और ड्राइवर को दी। इसके बाद गाड़ी को एक नंबर प्लेटफार्म पर खड़ा करवा स्टेशन पर मौजूद आग बुझाने के उपकरण और 4 अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची। और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

वही वही टैंक में आग लगाता देख तत्काल एक नंबर प्लेटफार्म से एक बड़े भाग को खाली करवा दिया गया। ताकि किसी अनहोनी की आशंका नहीं बने रहे। इस दौरान यात्री भी काफी परेशान दिखे तो वहीं स्टेशन पर तैनात अधिकारी के साथ साथ आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी यात्रियों को एक सेफ जगह पर पहुंचाते दिखे। वहीं अग्निशमन विभाग के अधिकारी शिवराज ने बताया कि उसे जमालपुर थाना से सूचना मिली की तेल टैंक में आग लग गई है। इसके बाद में चार गाड़ी और 12 जवानों के साथ मौके पर पहुंच आग पर काफी मसाक्कत के बाद काबू पाया।

उसके बाद उस बोगी को काट अन्य टैंक बोगियों से अलग किया गया। साथ ही बताया की इस घटना में जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है। वही यात्रियों ने बताया की स्टेशन पहुंचने के बाद पता चला कि तेल टैंकर में आग लग गया है। हालांकि समय रहते और रेल स्टाफ और यात्रियों की सतर्कता एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। जानकारी के अनुसार बैगन टैंक RNI से PBCP जा रही थी। की तभी जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

Share With Friends or Family

Leave a Comment