मुंगेर में जमीनी विवाद को लेकर संदलपुर में हुई जमकर गोलीबारी, गोलीबारी की सूचना पर पहुंची कासिम बाजार थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुंगेर के जाप जिला अध्यक्ष सहित पांच अपराधी को किया गिरफ्तार। पुलिस ने मौके से एक दो नाली बंदूक 31 जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा एवं 5 मोटरसाइकिल भी किया बरामद। पुलिस ने सभी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा मुंगेर जेल।
दरअसल मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में जमीन पर कब्जा को लेकर शनिवार की रात फायरिंग की घटना हुई थी. जिसमें पुलिस ने जाप जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार उर्फ पप्पी सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. जबकि घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने इन लोगों के पास से एक दो नाली बंदूक, 31 जिंदा कारतूस एवं 5 मोटर साइकिल जब्त किया. इस मामले में पुलिस के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार छोटी संदलपुर में शनिवार की शाम फायरिंग की सूचना पर कासिम बाजार थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने घेराबंदी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
जिसमें नोलक्खा निवासी जाप जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार उर्फ पप्पी, सुधांशु कुमार, रितेश कुमार, अंकित कुमार एवं प्रशांत कुमार को गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से एक दोनाली बंदूक, 12 बोर का 24, थ्रीफिप्टीन का 6 जिंदा कारतूस एवं लोडेड देशी कट्टा जब्त किया. जबकि पांच मोटर साइकिल को जब्त कर यातायात थाना भेजा गया. पुलिस ने चार मोबाइल भी जब्त किया है. इस मामले में थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें जाप जिलाध्यक्ष सहित 11 लोगों को नामजद, 7-8 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया था।
गिरफ्तार जाप जिलाध्यक्ष सहित सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. वही बताया जाता है कि जाप जिलाध्यक्ष अपनी मोटर साइकिल से मुंगेर से अपने घर नोलक्खा लौट रहा था. जिसे संदलपुर के समीप राधे यादव का पुत्र सत्यम कुमार ने रोका और उसकी मोटर साइकिल से चाबी निकाल कर अपने पास रख लिया. जिस पर पप्पी यादव व सत्यम के बीच बहस होने लगा. पप्पी यादव मोटर साइकिल वहीं छोड़ कर चला गया और नौलक्खा से अपने सहयोगियों के साथ संदलपुर पहुंच कर बर्चस्व स्थापित करने को लेकर जमकर फायरिंग किया।
तभी पुलिस ने पहुंच कर पप्पी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि छोटी संदलपुर में पप्पी यादव ने एक व्यक्ति से जमीन का एग्रीमेंट कराया था. जबकि उस जमीन पर सत्यम यादव का पहले से नजर था. इसी जमीन पर कब्जा को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था. जिसके कारण शनिवार को गोलीबारी की घटना हुई. वही इस मामले में कासिम बाजार थानाध्यक्ष मंटू कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस सूचना पर वहीं पहुंची तो हथियार, कारतूस के साथ फायरिंग करते हुए पप्पी यादव सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के बयान पर थाने में गोलीबारी करने को लेकर मामला दर्ज किया गया. जिसमें 11 लोगों को नामजद किया गया. गिरफ्तार पांचों लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.