पूर्व IPS शिवदीप लांडे 16 अक्टूबर को जमालपुर से करेंगे नामांकन, ‘हिंद सेना’ लड़ेगी चार सीटों पर बिहार विधानसभा का चुनाव

Share With Friends or Family

पूर्व आई पी एस शिवदीप लांडे 16 अक्टूबर को मुंगेर के जमालपुर विधान सभा से करेंगे नामांकन, अररिया से भी ठोकेंगे ताल, बोले ‘हिंद सेना’ लड़ेगी चार सीटों पर चुनाव । उन्होंने ने जमालपुर विधानसभा से कटाया एनआर। दिग्गजों को देगें चुनौती।

जमालपुर और अररिया से देंगे चुनावी चुनौती

दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एक बार फिर बड़ा चेहरा एंट्री करने जा रहा है। जी हां, पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे अब राजनीति के मैदान में उतर चुके हैं। पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे अपने कार्यकाल के दौरान जनता के बीच “सिंघम ऑफ बिहार” के नाम से जाने जाते रहे हैं। ईमानदार छवि और त्वरित कार्रवाई के लिए मशहूर लांडे ने पुलिस की वर्दी उतारने के बाद अब राजनीति की पगड़ी पहन ली है।

लांडे 16 अक्टूबर को मुंगेर जिले के जमालपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी ‘हिंद सेना’ बिहार की कुल चार विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसमें जमालपुर और अररिया दो प्रमुख सीटें हैं जहाँ खुद वे चुनावी मैदान में विपक्षियों को चुनौती देंगे।

जात- पात नहीं विचारधारा से राजनीति करूंगा

मीडिया से बात करते हुए लांडे ने कहा कि राजनीति में आने का मकसद “जनसेवा को नई दिशा देना” है। उन्होंने साफ कहा कि वे सत्ता के लिए नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ उठाने के लिए मैदान में हैं। उनका कहना है कि जनता अब बदलाव चाहती है, और वही बदलाव हिंद सेना लेकर आएगी। उन्होंने बताया कि जमालपुर जहां से उनके आईपीएस के कैरियर की शुरुआत हुई और अररिया में काम करने के दौरान उन्हें वहां के लोगों की मजबूरी देखी और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होते हुए भी वे वहां से चुनाव लड़ने की सोचें है। उन्होंने कहा कि जब वे खाकी पहनकर काम करते थे तब वे 2006 से कर 18 साल तक अपने कार्य के दौरान वे भेद भाव नहीं करते थे ।

इसे भी पढ़ें :  कद से भी लंबा जटा, 60 वर्ष के सकलदेव टुडू की जटा देख हर कोई हैरान, जानिए यह जटा वाले बाबा की यह अनोखी कहानी

अब वे खाकी उतार चुके है। पर खाकी आज भी उनके अंदर है। इस लिए जात पात की राजनीतिक वे नहीं करते है। वे सामने कौन खड़ा है वे नहीं सोचते , वे जो एक विचारधार है जात पात और मुर्गा भात की उससे ऊपर उठ राजनीतिक करना चाहते है ।

Share With Friends or Family

Leave a Comment