मुंगेर पहुंचे पूर्व रेल के महाप्रबंधक अरुण प्रकाश द्विवेदी, जमालपुर व मुंगेर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण और कहां जल्द भागलपुर क्यूल रेलखंड पर भी दौड़ेगी राजधानी एक्सप्रेस

Share With Friends or Family

मुंगेर के जमालपुर रेल कारखाना के वार्षिक निरीक्षण करने जमालपुर पहुंचे पूर्व रेल के महाप्रबंधक अरुण प्रकाश द्विवेदी । कारखाना सहित रेल स्टेशनों के अलावा रेल से जुड़े कई कार्यों का किया निरीक्षण। मीडिया को दिय बयान में कहा जल्द भागलपुर क्यूल रेल खंड पे भी दौड़ेगी राजधानी एक्सप्रेस। जमालपुर,मुंगेर स्टेशन का हो रहा कायाकल्प।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर पूर्व रेल महाप्रबंधक अरुण प्रकाश द्विवेदी स्पेशल सैलून से जमालपुर पहुंचे वही रेलवे के रेल प्रबंधक विकास चौबे मुख्य कारखाना प्रबंधक एसके विजय, आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एके सिंह, उप सामग्री प्रबंधक शिवाकांत मिश्रा, सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे। जमालपुर पहुंचने के साथ ही रेल इंजन कारखाना का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने बैगन शॉप हेरिटेज सीटीआरबी सेक्शन, डीवी सेक्शन, डब्ल्यू आर एस 2 शॉप, सहित मुख्य रेलवे अस्पताल और मुंगेर स्टेशन का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान वहां की मूलभूत समस्याओं का निदान करने का निर्देश भी दिया इसके बाद उन्होंने ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन, पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ, संगठन के लोगों से भी मुलाकात की जीएम अरुण प्रकाश द्विवेदी ने आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि एशिया का सबसे बड़ा रेल इंजन कारखाना में उत्पादन क्षमता कि हर हाल में बढ़ोतरी होगीl जिससे कि कारखाना का और अधिक विकास हो सके उन्होंने कहा कि कारखाना को बैगन निर्माण का ऑर्डर मिला भी है और भविष्य में कारखाना को वैगन निर्माण का आर्डर भी मिलता रहेगा।

ताकि कारखाना में उत्पादन क्षमता में का सिलसिला चलता रहे  डीजल सेट के बारे में कहा कि डीजल लूट में कमी धीरे-धीरे आ रही है यही यही कारण है कि डीजल सेट को अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक में परिवर्तित किया जाएगा। इस कार्य में थोड़ा समय लगेगा लेकिन डीजल सेट भविष्य में इलेक्ट्रिक में परिवर्तित कर दिया जाएगा  राजधानी एक्सप्रेस के बारे में उन्होंने कहा कि भागलपुर मालदा और जमालपुर में राजधानी एक्सप्रेस परिचालन की मांग बढ़ गई है

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर सड़क हादसा: सुल्तानगंज-देवघर मार्ग पर दो युवकों की दर्दनाक मौत

इसलिए इन बातों को देखते हुए भागलपुर क्यूल रेलखंड पर राजधानी एक्सप्रेस परिचालन के लिए प्रपोजल दिया गया है। उम्मीद जताते हुए कहा कि जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और यहां के चीर लंबित मांगे पूरी हो जाएगी। खगड़िया जमालपुर रेल खंड का दोहरीकरण के बारे में बताया कि डीपीआर बनने के बाद ही कार्य आरंभ होगी इसके प्रक्रिया धीरे धीरे आरंभ की जाएगी।

Share With Friends or Family

Leave a Comment