मुंगेर के बरियारपुर में हुए दोहरे हत्या कांड को ले एफएसएल की टीम पहुंची मुंगेर । हत्या कांड को कड़ी दर कड़ी जोड़ने का कर रही काम । दो दिन पूर्व वाहन पड़ाव विवाद को लेकर दो को गोली मार कर दी थी हत्या। हत्या के बाद बरियारपुर बाजार में तनाव और आसपास के दुकानदारों के बीच दहशत का है माहौल। पुलिस घटनास्थल पर कर रही है कैंप।
दरअसल मुंगेर जिला अंतर्गत बरियारपुर थाना के महज 50 मीटर की दूरी पर एनएच 80 पर अवस्थित वाहन पड़ाव में बीते 13 जून को अपराधियों ने दो लोग पंकज मंडल और रंजन सिंह की गोली मार हत्या कर दी थी । जिसके बाद से माहौल काफी तनाव पूर्ण था । इस हत्या कांड में मृतकों के परिजनों ने हत्यारों को पकड़ने की मांग को ले शव के साथ सड़क भी जाम कर दिया। इधर हत्या कांड को ले मुंगेर पुलिस के द्वारा हर पहलू से हत्याकांड के प्रत्येक भाग को कड़ी दर कड़ी से जोड़ने के लिय कई टेक्निकल अनुसंधान भी कर रही है ताकी हत्यारा किसी भी कीमत पर पकड़ा जाए।
इसी को ले भागलपुर एफएसएल की टीम बीते शाम बरियापुर पहुंचा घटना स्थल पर गहनता पूर्वक जांच करते हुए घटना स्थल पर कई चीजों को संग्रह कर अपने साथ ले गई है । इस मामले में सदर डीएपी राजेश कुमार ने बताया की घटना के बाद पुलिस ने एक अभियुक्त को पकड़ लिया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करवाया जा रहा है। साथ ही एफएसएल की टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान करा साक्ष्य को जुटाया जा रहा ताकि अपराधियों को सजा दिलवाया जा सके।
तो वही बरियारपुर में स्टैंड विवाद को ले हुए दोहरे हत्या कांड के बाद से बरियारपुर बाजार में तनाव और आसपास के दुकानदारों के बीच दहशत का माहौल व्याप्त हो गया । लोग भय के कारण अपनी अपनी दुकानें भी खोलने से कतरा रहे है । हालांकि एसपी ने निर्देश के बाद इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है । उसके बाद भी लोग भय में है । जबकि पुलिस के द्वारा वाह तत्काल स्टैंड को भी बन कर दिया गया है । पर दुकानदार अभी भी दुकान खोलने से घबरा रहे है । जिस कारण जहां चलपहल रहती थी दोहरे हत्या कांड के बाद वहां सन्नाटा पसरा हुआ है।