अपने निर्धारित समय से 72 घंटा पहले मुंगेर बबुआ गंगा घाट पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज गंगा विलास क्रूज । जहां क्रूज में सवार 32 विदेशी यात्रियों का जिला प्रशासन समेत भाजपा नेताओं और स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत गाकर और फूल और बुक भेंट कर किया। सैलानी आज मुंगेर के एतिहासिक स्थल का भ्रमण कर कल सुबह अपने अगले पड़ाव सुल्तानगंज के लिए निकल जायेगें।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 13 जनवरी को वाराणसी से झंडी दिखाकर रवाना हुए दुनिया का सबसे बड़ा या यों कहें की गंगा में तैरता जलमहल गंगा विलास क्रूज बिहार में विभिन्न गंगा घाटों पे रुकते हुए अपने निर्धारित समय से 72 घंटा पहले बबुआ गंगा घाट पहुंचा। जहां बबुआ गंगा घाट पे पहले से मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारी सहित मुंगेर भाजपा विधायक , भाजपा नेता , और अन्य लोग के साथ साथ स्कूली बच्चों के द्वारा क्रूज में सवार 32 विदेशी यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। अधिकारियों और नेताओं ने फूल तथा बुके देकर स्वागत सैलानियों का स्वागत किया तो स्कूली बच्चों के द्वारा स्वागत गान के साथ क्लैपिंग कर सभी यात्रियों का स्वागत किया। तो वहीं सैलानियों ने भी बड़े ही विनम्र और शिष्टाचार के साथ सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
स्वागत में खड़े एडीएम अमरेंद्र साही ने बताया की अपने समय से पहले मुंगेर पहुंचा गंगा विलास क्रूज पे सवार सैलानियों के सुरक्षा को लेकर पर्याप्त फोर्स को व्यवस्था गंगा घाट पे की गई है। वहीं घाट पे मेडिकल ऑफिसर के साथ साथ एनडीआरएफ की भी तैनाती की गई थी। सभी 32 सैलानी आज मुंगेर के योगाश्रम के साथ साथ मुंगेर के अन्य धरोहर का भ्रमण करते हुए कल सुबह सुल्तानगंज अजगैबीनाथ गंगा घाट के लिए प्रस्थान कर जायेगी। वहीं विधायक प्रणव यादव सहित लोगों ने बताया की पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उठाया गया यह कदम मिल का पत्थर साबित होगा। हालांकि मुंगेर पहुंचते ही इस बार अधिकारियों और सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के द्वारा सैलानियों को मीडिया और अन्य लोगों से दूर रखा गया।