मुंगेर पहुंची हरियाणा पुलिस, चोरी के सोने खरीदने के मामले में सोनार हिरासत में, पूछताछ जारी

Share With Friends or Family

हरियाणा पुलिस की एक विशेष टीम अंबाला में हुए बड़े लूट कांड की जांच के सिलसिले में बिहार के मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने एक स्वर्णकार को हिरासत में लिया है। यह मामला अंबाला के बलदेव नगर थाना क्षेत्र में सितंबर 2023 में सहकारी बैंक के लॉकर से हुए सोना-चांदी की चोरी से जुड़ा है। पुलिस को संदेह है कि चोरी का सोना मुंगेर के हवेली खड़गपुर में खपाया गया था। इसी कड़ी में पुलिस ने हवेली खड़गपुर के मुजफ्फरगंज गांव से सोनार राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है।

600 ग्राम चोरी का सोना खरीदने का आरोप

पुलिस के अनुसार, सोनार राहुल कुमार पर करीब 600 ग्राम चोरी का सोना-चांदी खरीदने का आरोप है। हालाँकि, अब तक पुलिस को कोई सामान बरामद नहीं हुआ है। हवेली खड़गपुर थाना में पुलिस की टीम उससे लगातार पूछताछ कर रही है ताकि चोरी हुए सोने-चांदी के सही ठिकाने का पता लगाया जा सके।

सहकारी बैंक के लॉकर से हुई थी करोड़ों की लूट

सितंबर 2023 में अंबाला के सहकारी बैंक के लॉकर को तोड़कर चोरों ने बड़ी मात्रा में सोना-चांदी चोरी कर लिया था। इस हाई-प्रोफाइल मामले में पुलिस ने पहले भी कई गिरफ्तारियाँ की थीं। इसके तहत असरगंज से चोरी का सोना और मधुबन दरियापुर गांव में जमीन में गाड़े गए चांदी के जेवरात बरामद किए गए थे।

पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियाँ

यह पहली बार नहीं है जब इस मामले में पुलिस ने मुंगेर में कार्रवाई की है। इससे पहले भी मुजफ्फरगंज से एक अन्य स्वर्ण व्यवसायी को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का मानना है कि चोरी का सोना स्थानीय बाजारों में खपाया गया और इसे बड़े आभूषण कारोबारियों तक पहुँचाया गया।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर विश्वविद्यालय में 9 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षणेत्तर कर्मचारी ने दिया धरना कर दी यह मांग

हरियाणा पुलिस की टीम ने क्या कहा?

बलदेव नगर थाना से आए एसआई संजीव कुमार ने बताया कि इस लूट कांड में कई आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। लेकिन कुछ अपराधी जेल से छूटने के बाद फिर से अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गए। इनमें से कुछ आरोपियों ने लखनऊ में एक बैंक में डकैती डाली थी। लखनऊ पुलिस ने बीते महीने चोरगांव निवासी सोबिंद को एनकाउंटर में मार गिराया था। वहीं, कई अन्य आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि कुछ अब भी फरार हैं।

लखनऊ पुलिस की कार्रवाई और मिथुन कुमार की गिरफ्तारी

लखनऊ पुलिस ने इस मामले में मिथुन कुमार को भी गिरफ्तार किया था, जो असरगंज के चोरगांव का निवासी बताया जाता है। उसे अंबाला पुलिस ने रिमांड पर लिया और पूछताछ के लिए रविवार को हवेली खड़गपुर थाना लेकर पहुँची।

जांच जारी, और गिरफ्तारियों की संभावना

हरियाणा पुलिस और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। पुलिस का मानना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियाँ हो सकती हैं और चोरी के सोना-चांदी की बरामदगी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की जा सकती है। फिलहाल, हवेली खड़गपुर थाना में हिरासत में लिए गए सोनार राहुल कुमार से गहन पूछताछ जारी है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment