मुंगेर के इस गांव में हो रहा है गंगा से भीषण कटाव, खेतों में लगे फसल भी बर्बाद, अब ग्रामीणों को बेघर होने का मंडरा रहा खतरा जानिए

Share With Friends or Family

मुंगेर में गंगा के तेज बहाव में कट रही किसानों की खेती युक्त जमीन। कटाव देखकर दियारावासी परेशान। भयानक कटाव की रफ्तार को देखते हुए ग्रामीणों में बेघर होने का मंडरा रहा खतरा।एसडीएम ने जल्द कटावरोधी कार्य कराने की कही बात।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर में गंगा तेज रफ्तार से बह रही है।सदर प्रखंड के कुतलूपुर पंचायत में तेज गति से कटाव हो रहा है।बहाव की रफ्तार इतनी तेज है की पचास पचास मीटर जमीन एक बार में कट रही है।वहीं कुतलुपुर दियारा के ग्रामीण इस भीषण कटाव की वजह से काफी परेशान हैं।ग्रामीणों को डर है कि जिस तरह तेज गति से कटाव हो रहा अगर ऐसी ही स्थिति रही तो गांव और घर भी गंगा अपने आगोश में लील लेगी।

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग कई बार डीएम,एसडीएम सहित जिला प्रशासन से कटाव होने की जानकारी दी।एसडीएम यहां जांच करने भी आए और आश्वाशन देकर गए थे जल्द काम शुरू हो जायेगा लेकिन दो महीने गुजर गए कोई कटाव रोधी कार्य शुरू नहीं हुआ।जिसकी वजह से हम लोगों की जमीन गंगा में विलीन होते जा रही है।ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बगल में बेगूसराय जिले की सीमा में काम चल रहा है लेकिन यहां की प्रशासन इसपर ध्यान नहीं दे रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि जिलास्तर पर सभी अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया और अब सिर्फ मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पास जाना बाकी बचा है।अगर जल्द काम शुरू नहीं हुआ तो हमलोग आगे जायेंगे।ग्रामीणों ने बताया कि कटाव की गति को देखते हुए डर लगने लगा है की कहीं घर और गांव भी गंगा को जद में न आ जाए हम लोगों को बेघर ना होना पड़े।ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कटावरोधी कार्य शुरू करने की मांग की है ताकि आगे की जमीन बचाया जा सके।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में दो साल पहले हुई चोरी की मोबाइल ने 15 दिन पहले हुई डकैती कांड का किया पर्दाफाश, हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार

वहीं कुतलुपुर पंचायत के मुखिया जितेंद्र रजक ने बताया कि हमारे पंचायत में तेज गति से कटाव हो रहा है लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहे हैं।हमने कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन आजतक काम शुरू नहीं हो पाया है ।वहीं सदर एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि कुतलुपुर में कटाव की जानकारी है।वहां कटाव हो रहा है।मैने पूर्व में जांच कर रिपोर्ट विभाग को भेजा है।

कल जल संसाधन विभाग की टीम ने आकर कटाव स्थल को देखा है और यहां के जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है।कार्य आज से ही शुरू होना था और मुझे पता नहीं है की आज से कार्य शुरू हुआ या नहीं।फिलहाल गंगा के समीप की जमीन का कटाव हो रहा है और गांव पर कोई खतरा नहीं आएगा।कार्य कराने की अनुमति मिल चुकी है जल्द कटावरोधी कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Share With Friends or Family

Leave a Comment