मुंगेर में टेंट हाउस में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, पहुंची दमकल की कई गाड़िया

Share With Friends or Family

मुंगेर में शॉर्ट सर्किट से टेन्ट हाउस के दुकान में लगी भीषण आग, आग लगने से अफरा तफरी का बना माहौल। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने 2 घंटे के कड़ी मशक्कत बाद आग पर पाया काबू, इस आगलगी में लाखों का सामान जलकर हुआ राख।

दरअसल मुंगेर के जमालपुर थाना क्षेत्र के वलीपुर रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल के सामने मीरा टेंट हाउस के दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आगलगी में जहां लाखों रुपये की क्षति हुई। तो वहीं दो दुकान व पक्के का मकान को भी काफी नुकसान हुआ है। घटना उस समय हुई, जब दुकानदार मनीष कुमार सरस्वती पूजा का सामान दुकान में रखकर दुकान बंद कर घर चला गया था।

और अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण टेंट के सामान मे आग लग गई। वही थोड़ी देर में बंद दुकान से आग का धुंआ उठता देखकर लोगों में अफ़रताफरी मच गई। वही आनन फानन में मकान मालिक पहले दुकान का शटर का ताला खोला और वही स्कूल की मोटर से पानी का बौछार किया। लेकिन आग इतना भीषण था कि कापू नहीं पाया जा सका।

जिसके बाद जमालपुर पुलिस ने तीन दमकल की गाड़िया भेजकर करीब 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही अनुमानित हैं कि इस आगलगी में करीब 10 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है, और मकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment