मुंगेर में घर में थे खून के धब्बे , चादर था खून से सना , दीवालों पर भी थे खून की छींटे , सारा सबूत बता रहा था घर में हुई है कुछ अनहोनी । इतना ही नही उस घर से गायब है तीन सख्स पति पत्नी और चार साल की बेटी । महिला के परिजनों को आशंका है पत्नी की हत्या कर पति अपनी बेटी के साथ हुआ फरार । पुलिस के अनुसार कुछ तो अनहोनी हुई पर शव मिलने तक हत्या की बात से कर रही इंकार।
दरअसल पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत बरियारपुर थाना क्षेत्र के खड़िया गांव का है जहां पूर्वी टोला निवासी सुमित कुमार उर्फ बाबू लाल सिंह उसकी पत्नी गुड़िया देवी और उन दोनो की चार साल की बेटी दिव्या रानी पिछले तीन दिनों से घर से लापता थी और सभी का मोबाइल स्विच ऑफ था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब गुड़िया देवी का भाई अमित के द्वारा लगातार फोन करने के बाद भी मोबाइल नही लगने के बाद वह अपनी बहन से मिलने खड़िया गांव पहुंचा । तो पाया की उसकी बहन का घर बंद है आस पास के लोगों से पुछताछ में पता चला की पिछले तीन दिनों से घर बंद है।
जिसके बाद उसके भाई के द्वारा स्थानीय पुलिस को फोन कर बुलाया गया । मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के उपस्थिति में जब अमित के द्वारा ताला तोड़ अंदर प्रवेश किया तो भाई के साथ साथ पुलिस वाले और ग्रामीण आवक रह गए जब घर के दीवाल , चार , फर्श में कई जगह खून के धब्बे मौजूद थे । जिसके बाद पुलिस के द्वारा एसएफएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुला कई सबूत को इकट्ठा किया गया । वहीं इस घटना के बाद इलाके में कई तरह की चर्चा आम जनों में होने लगी।
इस मामले में गुड़िया के परिजनों को आशंका है की गुड़िया की हत्या कर बेटी को ले उसका पति फरार हो गया है। इस मामले में शामपुर थाना क्षेत्र के भदौरा निवासी गुड़िया के पिता माणिक चंद सिंह ने बताया की उसकी बड़ी बेटीगुड़िया की शादी बरियारपुर थाना क्षेत्र के खड़िया निवासी बाबू लाल सिंह से पांच साल पहले हुआ था । पर आए दिन किसी न किसी बात को ले दोनों के बीच झगड़ा होते रहता था । और इधर से उसकी बेटी और पोती गायब है जबकि उसका दामाद गायब है।
उसको शक है की उसकी बेटी के साथ कुछ ने कुछ अनहोनी हुई है । वहीं भाई अमित ने बताया की जीजा दिल्ली में रह के काम करता था और इधर मुंगेर आया था और बाइक की मांग किया करता था और नही देने पर उसने उसकी बहन को हत्या कर भांजी को ले फरार हो गया अब उसे इंसाफ चाहिए । वहीं इस मामले में एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया की प्रथम दृष्टया में हत्या का मामला प्रतिवेदित नहीं हुआ है।खड़िया गांव के ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि बाबूलाल और उनकी पत्नी और एक बच्चा गायब है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
घर में खून के धब्बे मिले हैं जिसके बाद फौरन फोरेंसिक टीम को सूचना दिया गया।आज टीम मौके पर पहुंचकर ब्लड सैंपल कलेक्ट कर रही है और कल ही डॉग स्क्वायड की टीम को भी भेजा गया था।अभी तक इस मामले में कोई कांड प्रतिवेदित नहीं हुआ है।सूचना मिली है कि पति पत्नी में अक्सर मोटर साइकिल को लेकर अक्सर झगड़ा होता था।अभी तक लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है मिलने के बाद परिजनों द्वारा दी गई पहलू पर भी अनुसंधान किया जाएगा।