मुंगेर जिला अंतर्गत किला परिसर क्षेत्र के मुख्य किला गेट पे घड़ी , बेल्ट इलेक्ट्रॉनिक समान बेच रहे फुटकर दुकानदार ने एक नशेड़ी युवक के सामानों को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा। जिसके बाद रंगे हाथ पकड़ाया चोर के साथ दुकानदार के पिटाई और ले जाने लगा थाना । पर चोर के द्वारा हाथ छुड़ा वहां से हुआ फरार । दुकानदारों के अनुसार आए दिन उनके यहां होते रहती है चोरी । वीडियो हुआ वायरल
दरअसल मुंगेर में एक वीडियो तेजी से हो रहा वायरल जिसमे कुछ फूटकर दुकारदारों के द्वारा एक युवक को पीटते हुए दिखाया गया है। जब व्यूरल वीडियो की जानकारी ली गई तो वायरल वीडियो मुंगेर जिला कोतवाली थाना क्षेत्र के मुख्य किला गेट का निकला । जहां करीब 6 से 7 दुकान फुटपाथ पे अपनी घड़ी बेल्ट , टोपी , चश्मा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान लगाते है। और वहीं एक फुटकर दुकानदार नंद किशोर केशरी के दुकान पर एक युवक के द्वारा घड़ी ठीक करवाई गई।
उसी दौरान जब दुकानदार घड़ी ठीक करने लगा तो उक्त युवक के द्वारा उसके दुकान से चश्मा की चोरी कर ली गई । जिसे दुकानदार ने देख लिया और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया । जिसके बाद युवक उलटा ही दुकानदार से मार पीट करने लगे जिसके बाद ये देख अन्य दुकानदार भी पहुंचे इस युवक की पिटाई कर थाने ले जाने एक पर युवक किसी तरह वहां से फरार हो गया । और इस प्रकरण का किसी ने वीडियो बना वायरल कर दिया।
इस मामले में दुकानदार ने बताया की इस सब नशेड़ी युवकों का एक गिरोह है जो इस तरह का काम करते रहता है । और आए दिन वहां लगने वाले दुकानदारों के दुकान से सामान गायब हो रहा था पर पकड़ में नहीं आ रहा था। और यह पकड़ा गया। पर वो भागने में सफल रहा । हालांकि इस बात की सूचना दुकानदारों के द्वारा अभी तक थाना को नही दी गई है।