दरअसल मुंगेर के कोतवाली थानान्तर्गत तोपखाना बाजार अंडा गली में शुक्रवार की अपराह्न करीब 2.30 बजे स्व.मो.शमीम के खपड़ैल के घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलिण्डर लिकेज के कारण आग लग गई। और देखते ही देखते आग घर में फैल गई। इस दरम्यान घर में रखा टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, पलंग, कपड़ा सहित सारा सामान जल गया।
आस पास के लोगों ने नगर निगम द्वारा गाड़े गए डीप बोरिंग का मोटर चलाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। करीब आधा घंटा बाद सूचना मिलने पर दमकल कर्मी भी अग्निशमन वाहन लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक आग पूरी तरह काबू हो चुका था। आग बुझाने में मो.शमशाद का 25 वर्षीय पुत्र मो.निराले झुलस गया।
उसका चेहरा व हाथ आग से झुलस गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार स्व.मो.शमीम के पुत्र मो.तौफिक के घर में नाजरा बेगम गैस चूल्हा पर दोपहर का खाना बना रही थी। इसी दरम्यान सिलिण्डर लिकेज के कारण अचानक आग फैल गया जो देखते ही देखते समूचे घर में फैल गया और वहां अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों की मदद से पानी और जूट के बोरा की सहायता से आग पर काबू पाया गया। जब तक आग बुझ पाती तब तक घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो चुका था। अग्निशमन कर्मी जब तक दमकल वाहन लेकर पहुंचे आग पूरी तरह शांत हो चुका था। मुहल्लेवासियों ने पीड़ित परिवार को प्रशासन द्वारा उचित मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है।