मुंगेर में तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरा टेंपो में मारी जोरदार टक्कर, एक की मौके पर हुई मौत, जबकि आधा दर्जन लोग हुए घायल

Share With Friends or Family

मुंगेर के हवेली खड़गपुर के गंगटा में बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरा टेंपो में मारी जोरदार टक्कर, मौके पर एक व्यक्ति की हुई मौत जबकि आधा दर्जन लोग हुए गंभीर रूप से घायल। सभी घायलों स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में कराया भर्ती। जहां सभी घायलों को गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर मायागंज अस्पताल भागलपुर किया रेफर। वही मृतक के परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम। वही मौके पर पहुंची पुलिस परिजन एवं ग्रामीणों को समझाने में जुटी।

IMG 20230202 204056

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल पूरा मामला मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर के गंगटा थाना क्षेत्र के बनहरा चौक के समीप की है जहां जमुई की ओर से आ रही बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने खड़गपुर की ओर से आ रही सवारियों से भरा टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें टेंपो पर सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 3 महिला व तीन पुरुष कुल आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वही सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खरगपुर में भर्ती कराया है जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक व्यक्ति मगहिया चक गांव निवासी मनोज कुमार खड़कपुर से टेंपो पर सवार होकर अपने घर मगहिया चक जा रहा था कि तभी गंगटा थाना क्षेत्र के बनहरा मोड़ के समीप जमुई की और से आ रही बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने टैंपू में जोरदार टक्कर मार दी।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर के लाल नितिन ने मैट्रिक परीक्षा में 472 अंक लाकर जिले का नाम किया रोशन

IMG 20230202 204025

इस जोरदार टक्कर में टेंपो पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए जबकि मनोज कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों की पहचान सरकटया गांव निवासी संजू देवी, स्नेह लता, शकुंतला देवी, खड़गपुर निवासी छोटू कुमार, गुगलाडीह गांव निवासी बहादुर पंडित एवं देवघरा निवासी रोहित कुमार के रूप में हुई है। वही यह सब देख आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना गंगटा थाना पुलिस को दी सूचना मिलते ही गंगटा थाना अध्यक्ष सुनील साहनी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खरगपुर में भर्ती कराया। वहीं दूसरी और ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने की प्रयास कर रहे थे कि तभी ट्रक का टायर पंचर हो जाने के कारण ट्रक को बीच सड़क पर ही छोड़ ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

IMG 20230202 210227

इधर मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर खड़गपुर जमुई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। वही परिजन व ग्रामीणों ने मुआवजे व ट्रक ड्राइवर पर गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। वहीं परिजनों व ग्रामीणों ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो उग्र आंदोलन करेंगे। इस घटना के बाद जमुई एवं खड़गपुर मुख्य मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। वहीं पुलिस सभी को समझाने बुझाने में जुटी है। लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े हैं।

Share With Friends or Family

Leave a Comment