मुंगेर में एक महिला ने अपने दो बच्चे को पुल पर छोड़ श्री कृष्ण सेतु पुल से गंगा में लगाई छलांग, महिला की नहीं हो पाई है पहचान

Share With Friends or Family

मुंगेर में पारिवारिक कलह से परेशान महिला ने श्री कृष्ण सेतु से छलांग लगा गंगा में कूदी । कूदने से पूर्व अपने दो साल के पुत्र को पूल पर ही छोड़ा । सूचना में गोताखोरों ने गंगा से किया उसका शव बरामद । महिला की नही हुई कोई शिनाख्त । पुलिस बच्चे को अपने पास रख परिजनों को रही तलाश। । डूब रही महिला का किसी ने वीडियो बना लिया।

Picsart 23 08 16 20 09 11 595

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल पूरा मामला मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्री कृष्ण सेतु को जहां आज करीब 11 बजे एक 30 वर्षीय महिला अपने 2 वर्षीय पुत्र के साथ पहुंच पाया संख्या 9 पास सड़क किनारे बैठ गई । और काफी देर तक वहीं कभी बैठे और कभी टहले । महिला के इस तरह के बरताव को देखते सेतु पे कार्य कर रहे वर्करों ने उसके पास जा उसकी समस्या को पूछा। तो महिला ने बताया की पारिवारिक कलह के कारण वो मानसिक रूप से परेशान हो चुकी है।

और इस कारण गंगा में कूद आत्महत्या करने आई है । साथ ही बताया की उसका पति पंजाब में रह काम करता है। और घर मय तौफीर है । जिसके बाद वर्करों ने उसे काफी समझाया । और अपने साथ लाया भोजन भी महिला को खिलाया। और किराया का पैसा भी दे घर भेजने को कोशिश की पर महिला नही गई और कहा की थोड़ा मन शांत होगा तो वह घर चली गई । जिसके बाद सभी मजदूर काम करने लगे । पर थोड़ी देर के बाद महिला उठी बच्चे के पूल पे बैठा गंगा में छलांग लगा दी।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई घटना को लेकर दोनों को गांव के लोगों के साथ जिला प्रशासन ने की शांति समिति की बैठक

जिसे देख काम कर रहे वर्करों ने तत्काल प्रशासन को सूचना दी । और तत्काल गोताखोरों के सात सदस्यीय टीम ने वोट के माध्यम से गंगा का खाक छान शव को बरामद किया। वहीं बच्चे को पुलिस अपने संरक्षण में ले मृतका के परिवार वालों को तलाशने में जुट गई । वर्करों ने बताया की महिला को काफी समझाने का प्रयास किया गया । वो समझ भी गई पर कुछ देर के बाद वो दो वर्षीय बच्चे को पूल पे बैठा गंगा मे कूद गई।

वहां गोताखोर सुप्रशांत ने बताया की जैसे ही महिला के छलांग लगाने की सूचना मिली तो सात सदस्यीय गोताखोर की टीम वोट के माध्यम से इस उफनाते गंगा में महिला के शव को ढूंढ निकाला । दरअसल इस समय गंगा में काफी पानी है इस कारण कोई गंगा में।ही उसे बचाने को कोशिश नही की। वहीं डूब रही महिला का किसने ने वीडियो बना लिया।

Share With Friends or Family

Leave a Comment