मुंगेर में रंगदारी में गेंहू का बोझा नहीं देने पर घोड़े से आए अपराधी ने युवक की गोली मारकर की हत्या

Share With Friends or Family

इस समय की सबसे बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है। जहां गेंहू दमाई के दौरान रंगदारी स्वरूप पाल नहीं देने पर घोड़ा से आए अपराधी ने युवक के सर में मारी गोली मौके पर ही युवक की हुई मौत पुलिस मामले की जांच में जुटी। वही आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारे कि गिरफ्तारी की मांग को लेकर NH80 को जाम कर दिया है।

दरअसल आपने फिल्मों में जरूर देखा होगा कि फसल लूटने के लिए अपराधी घोड़े से आते हैं और खेत में काम कर रहे किसानो जब फसल देने से मना कर देते हैं तो अपराधी उसे गोली मार मौत के घाट उतार देते हैं पर यह फिल्मी सीन रियल लाइफ में भी देखने को मिला। दरअसल मुंगेर के साफ़ियाबाद थाना क्षेत्र के सिंघिया बहियार में गेहूं फसल की तैयारी करवा रहे छात्र 20 वर्षीय सुमन कुमार की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक सिघिंया बगीचा टोला निवासी अरविंद यादव का पुत्र है. जिससे अपराधी ने रंगदारी में पाल ( गेहूं का बोझा ) मांगा था. इधर मृतक के शव को सिंघिया गांव के समीप सड़क पर रखकर परिजनों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को जाम कर दिया.

बताया जाता है कि सिंघिया बगीचा टोला निवासी अरविंद यादव का पुत्र सुमन कुमार कोशी कॉलेज खगड़िया में बीए पार्ट वन का छात्र है जो पिता के बुलावे पर गेहूं फसल कि तैयारी करने के लिए घर आया था. वह घर से लगभग दो किलोमीटर दूर सिंघिया बहियार में खम्हार पर मजदूरों के साथ गेहूं फसल की तैयारी करवा रहा था तभी घोड़े पर दियारा क्षेत्र का कुख्यात सिंघिया इग्लिश निवासी रूपेश यादव वहां पहुंचा और सुमन से रंगदारी के रूप में पाल ( गेहूं का बोझा ) मांगा. सुमन ने कहा कि पापा को आने दे वहीं आपको पाल दे देंगे. इसी बात पर दोनों में कहा-सुनी हुई और रूपेश यादव ने कमर से पिस्तौल निकाल कर सुमन के सिर में गोली मार दी. गोली की आवाज पर बगल खेत में काम कर रहे उसके पिता, भाई दौड़ कर आया और ट्रैक्टर पर सुमन को लाद कर गांव पहुंचा.

इसे भी पढ़ें :  अपने संकल्प यात्रा के दौरान मुंगेर पहुंचे वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, जगह जगह लोगों को हाथों में गंगाजल देकर दिलाई वीआईपी पार्टी को सपोर्ट करने का शपथ और कह दी ये जानिए

जहां से चार चक्का वाहन से मुंगेर सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया और वे आक्रोशित हो गये. सचूना पर सफियाराय ओपी और कोतवाली पुलिस पहुंची. लेकिन परिजन इतने आक्रोशित थे कि पुलिस का विरोध करते हुए शव को लेकर गांव चले गये. जिसके बाद शव को सड़क पर रख कर अपराधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच-80 को जाम कर दिया. देर शाम पुलिस के समझाने -बुझाने पर जाम को हटाया गया। वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि अपराधी ने गोली मार सुमन कुमार नामक युवक की हत्या कर दी है. पुलिस परिजनों के बताये अपराधी रूपेश यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

Share With Friends or Family

Leave a Comment