मुंगेर में सांसद ललन सिंह ने जिले में विद्यालय निर्माण, आंगनबाड़ी निर्माण सहित किए गए अन्य कार्यों का फीता काटकर किया उद्घाटन, सभा को भी किया संबोधित क्या कहे जानिए

Share With Friends or Family

मुंगेर के जमालपुर प्रखंड के हेरूदियारा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय हेरूदियारा के भवन का आईटीसी के सीएसआर मद से जीर्णाेद्धार एवं आदर्श विद्यालय के मापदंड के अनुरूप सौंदर्यीकरण कार्य का स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया। इसके अतिरिक्त आईटीसी द्वारा जिले में विद्यालय निर्माण, आंगनबाड़ी निर्माण सहित किए गए अन्य कार्यों का भी उद्घाटन किया गया।

Picsart 23 08 29 22 08 47 392

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर सांसद ललन सिंह के द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय परिसर में आयोजित सभा में सांसद द्वारा 9 भूमिहीन लोगों को रहने हेतु वासगीत पर्चा भी वितरित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि हमारी सरकार क्षेत्र के विकास के लिए पूर्ण रूप से कृत संकल्पित है। आईटीसी प्रबंधन द्वारा जिले में विभिन्न विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, जीर्णाेद्धार एवं नवीनीकरण अत्यंत ही सराहनीय है। विद्यालय भवन को इस तरह का नया रूप देना निश्चित तौर पर न सिर्फ विद्यालय को आकर्षित कर रहा है बल्कि समाज और समाज के बच्चों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।

उन्होंने आमजन से अनुरोध करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। आज सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों के पठन-पाठन के साथ-साथ उनके मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए तरह तरह के शिक्षा के साथ-साथ सहयोगात्मक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। सरकार शिक्षा के साथ-साथ महिलाओं को रोजगार के क्षेत्र में 35 प्रतिशत आरक्षण दे रही है। महिलाएं बढ़ चढ़ कर शिक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए कई बड़े-बड़े पदों पर काबिज हो रही हैं। यूपीएससी, बीपीएससी, सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा लेकर वो अपने अधिकार का डंका बजा रही हैं।

इसे भी पढ़ें :  कांबरिया पथ पर लखीसराय के 70 कांवड़ियों की एक मंडली रथ यात्रा लेकर चले बाबाधाम देवघर रवाना

सांसद ने कहा कि यूपीएससी एवं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के पास करने के बाद राज्य सरकार द्वारा क्रमशः 50 एवं 25 हजार रूपये की छात्रवृत्ति भी प्रोत्साहन राशि के रूप में मुहैया करायी जा रही है उन्होंने कहा कि सरकार आज शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी आमूलचूल परिवर्तन लायी है, जिसके माध्यम से जिले के लोगों को अब सरकारी अस्पताल में निजी अस्पताल से भी अधिक सुविधाओं के साथ-साथ एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मुहैया करायी जाएगी।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयुक्त संजय कुमार सिंह और डीएम नवीन कुमार ने कहा कि सरकार अपनी हर महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ जनता तक पहंुचाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित एवं मार्गदर्शित करती रही है। इसी दिशा में आज आईटीसी द्वारा सौंदर्यीकरण एवं नवीनीकरण इस विद्यालय का उद्घाटन कर सांसद द्वारा आमजन एवं समाज को समर्पित किया गया है। निश्चित तौर पर समाज को यह एक संदेश है कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में किस तरह संकल्पित है और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए लगातार प्रयासरत रहेगी।

वही जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा जिले में संचालित सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ लाभूकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में सरकार मुंगेर जिले में कई कार्य कर रही है। सदर अस्पताल में बन रहे सौ शैया प्रीफैब्रिकेटेड वार्ड का निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है, जहां एक ही छत के नीचे मरीजों को सारी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी। इसके अलावे शिक्षा क्षेत्र में भी सरकार लगातार कार्य कर रही है।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति की मौत, परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

उन्होंने कहा कि अब जरूरत है आप अभिभावकों को के आप अपने बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ें तथा बच्चों को शिक्षित कर स्वयं एवं एक बेहतर समाज निर्माण में अपना योगदान दें। कार्यक्रम को अन्य गणमान्य लोगों द्वारा भी संबोधित किया गया। इस मौके पर कई राजनीतिक कार्यकर्तागण भी उपस्थित थे। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद थे ।

Share With Friends or Family

Leave a Comment