मुंगेर में सपा कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के विरोध में अंचल कार्यालय में किया तालाबंदी

Share With Friends or Family

मुंगेर के जमालपुर सीओ भू-माफिया गठजोड़ को लेकर जमालपुर अंचल कार्यालय पर सपा ने हल्ला बोला co कार्यालय में तालाबंदी को ले पुलिस से हुई तिखी नोकझोंक प्रभारी सीओ के माफी मांगने के बाद सपाई हुए शांत ।

दरअसल मुंगेर के जमालपुर अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार द्वारा भू-माफिया का संरक्षण देने पूर्व सीओ जय प्रकाश के संपत्ति की जाँच सहित अंचल कर्मी द्वारा जनता के शोषण के विरोध में समाजवादी पार्टी नगर इकाई द्वारा पूर्व घोषित हल्ला बोल एवं तालाबंदी कार्यक्रम को लेकर सैकड़ों सपाई अंचल कार्यालय पहुंच आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया। नगर उपाध्यक्ष डॉक्टर सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों सपाई मारवाड़ी धर्मशाला से जुलूस निकाल शहर के मुख्य मार्गों पर प्रदर्शन करते हुए अंचल कार्यालय पहुंचा और आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया।

इस दौरान आंदोलनकारी बोल सपाई हल्ला बोल, पूर्व सीओ के संपत्ति की जांच करो भ्रष्ट प्रशासन होश में आओ सीओ भूमाफिया गठजोड़ मुर्दाबाद इंकलाब के नारों से आदि नारा लगा रहे थे आंदोलनकारियों के आक्रोश के कारण जहां सीओ कार्यालय में पूर्व से ताला लटका नजर आया वहीं आक्रोशित आंदोलनकारियों से प्रभारी सीओ के माफी मांगने के बाद आंदोलनकारी शांत हुए इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से मौजूद सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने सरकार के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार जनता के समस्याओं के समाधान के लिए नित्य नए स्वाग करते हैं समाधान यात्रा पर निकलते हैं और दूसरी तरफ भ्रष्टाचार का पर्याय जमालपुर अंचल कार्यालय के सीओ से लेकर कर्मचारी तक सरकार की नीतियों का धज्जियां उड़ाते फिरते हैं जिसे समाजवादी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

Share With Friends or Family

Leave a Comment