मुंगेर में पति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंध का किया विरोध पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या, हत्यारी पत्नी और उसके प्रेमी गिरफ्तार

Share With Friends or Family

मुंगेर में एक पति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंध का किया विरोध तो मृतक कि पत्नी ने अपने आशिक में साथ मिलकर अपने पति कि धारदार हथियार से कर डाली हत्या, पुलिस ने हत्यारी पत्नी और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार और आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस।

दरअसल मुंगेर में जिसने खाई थी साथ जीने मरने कसम,जिसने सात वचन निभाने के लिए अग्नि के साथ लिए सात फेरे उसी ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति कि करदी हत्या, पूरा मामला मुंगेर जिला के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के रेल क्वार्टर 2AB केंट रोड निवासी रेल कर्मी जीतेन्द्र कुमार कि शादी वर्ष 2012 में लखीसराय जिला के अभयपुर निवासी ममता देवी से शादी हुई थी, शादी के बाद से ही ममता का चाल चलन जीतेन्द्र को पसंद नहीं था जिसका वो अक्सर विरोध करता था।इसी बीच ममता कि आँखे चार जीतेन्द्र के फुफेरे भाई अजित कुमार उर्फ छोटू से भी हो गई फिर क्या था दोनों में जीतेन्द्र से छुप छुप कर मिलने लगे और देर रात तक दोनों के बीच बाते होने लगी।

जिसका जीतेन्द्र हमेशा विरोध करता था,आपको बता दें कि जितेन्द्र का फुफेरा भी अजित भी शादी शुदा है और एक बच्चे का पिता है और दिल्ली में काम करता है।इन दोनों में पूर्व भी कई बार विवाद हो चुका जिसका परिणाम ये हुआ कि बीती देर रात अजित दिल्ली से लौट और सुबह वो जीतेन्द्र के घर जा पहुंचा जसको लेकर फिर जीतेन्द्र और अजित के बीच विवाद हुआ इस विवाद का फायदा उठाते हुए ममता ने अपने आशिक के संग मिलकर धारदार हथियार से जीतेन्द्र पर हमला कर दिया इस हमले में जीतेन्द्र के शरीर पर कई जगहों पर गहरे जख्म के निशान है।फिलहाल पुलिस ने मृतक कि पत्नी ममता और उसके आशिक अजित को गिरफ्तार कर लिया है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में वार्ड सदस्य पति की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप, पहुंची कई थानों की पुलिस

वहीं इसअमले में मृतक के पिता योगेन्द्र राम ने बताया कि बड़ी ही मुफ़्लिशि में रहकर अपने बेटे की परवरिश की है और आज उसकी बहु ने ही उसके कलेजे के टुकड़े को अपने आशिक के साथ मिलकर बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है और अब उसके जीने का कोई सहारा नहीं बचा है इस लिए मृतक तीन वर्षीय पुत्र के परवरिश कि जिम्मेदारी सब सौंप दी जाए।

Share With Friends or Family

Leave a Comment