मुंगेर में पत्नी का किसी और चल रहा था लव अफेयर, समझाने के बाद भी नहीं मानी पत्नी तो पति ने दे दी जान जानिए

Share With Friends or Family

मुंगेर में पत्नी का दूसरे के साथ चल रहा था लव अफेयर, पति के लाख समझाने के बाद भी नहीं मानी पत्नी, तो पति ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी।

दरअसल पूरा मामला मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज बड़ा मोहल्ले के गली नंबर 9 का है। जहां आज 35 वर्षीय मोहम्मद अरमान ने घर में फांसी लगा ली , जिसके बाद आनन फानन में अरमान की पत्नी और उसके भाई के द्वारा अरमान को सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया।

और सदर अस्पताल परिसर में ही काफी देर तक आरोप प्रत्यारोप का झंझट का दौर चलता रहा, मृतक के परिजनों के द्वारा मृतक के पत्नी पर पति को पड़ताड़ित करने और दूसरे के साथ लव अफेयर करने का आरोप लगाया जाता रहा है। काफी देर तक सदर अस्पताल परिसर में हो हंगामा चलता रहा। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले को शांत करवाया।

जब मामले की जानकारी ली गई तो मृतक के भाई फरमान ने बताया कि मृतक अरमान का शादी 14 साल पहले पड़ोस के ही रुखसाना बेगम के साथ हुई थी। जिससे उसके पांच बच्चे भी है। पर इधर के दो तीन साल से रुखसाना का प्रेम प्रसंग किसी ओर के साथ चलने लगा । जिसका विरोध कई बार मृतक ने किया , और दोनों पति पत्नी के बीच कई बार झगड़े की स्थिति भी बन गई।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में जिले के टॉप-10 अपराधियों में शुमार कुख्यात उनिल राय गिरफ्तार, 5 राउंड गोली व पिस्टल बरामद

वही बीती रात भी इस बात को लेकर दोनो के बीच झंझट हुआ। और वह अपने मायका चली गई । जिसे वो और उसके मृतक भाई के द्वारा काफी समझा बुझा के लाया गया। और आज उसके भाई ने अपने जीवन समाप्त कर लिया । वहीं इस मामले में बेसुध पत्नी ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया । पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment