मुंगेर में शराब के नशे में युवक को मजनू बनना पड़ा महंगा । लड़की सहित लड़की के परिजनों ने की जमकर धुनाई। धुनाई के बाद किया पुलिस के हवाले। जहां पुलिस ने उसका कराया अल्कोहलिक टेस्ट जिसमे शराब पीने की हुई पुष्टि। पिटाई का वीडियो हुआ वायरल।
दरअसल मुंगेर जिला अंर्तगत जमालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर स्टेशन के पास बीती रात शराब के नशे में 25 वर्षीय अलबक्स पिता मो गुलाब जो की स्टेशन के पास फुटपाथ पर ही अपना फल का दुकान लगता था। और उस के पास एक परिवार के द्वारा फल का दुकान लगाया जाता था । और कभी कभी परिवार के नही रहने पर उस परिवार की एक युवती के द्वारा फल दुकान संभाला जाता था। पर बीती रात जब उसके युवती के पिता और युवती अपने दुकान पर थी तो उसी समय शराब के फूल नशे में युवक के द्वारा लड़खड़ाते गिरते पड़ते युवती और उसके पिता के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।
जिसके बाद लड़की और उसके पिता ने इसका विरोध किया पर नशे की हालत में युवक के द्वार और ज्यादा आक्रोशित हो युवती और उसके पिता के साथ हाथ पाई करने लगा । जिसके बाद लड़की के परिजनों के साथ साथ स्थानीय लोगों ने नशे में धुत युवक की जम कर पिटाई कर दी । और किसी ने इस सारे घटना का वीडियो बना वायरल कर दिया । वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है की नशे की हालत में युवक है और उसकी जम कर पिटाई की जा रही है। और पिटाई के बाद सूचना पर पहुंची जमालपुर पुलिस के द्वारा उक्त युवक को हिरासत में लेकर जमालपुर थाना ले आई।
जहां उसका ब्रेथ यनेलाइजर से टेस्ट किया गया जिसमे उसकी शराब पीने की पुष्टि हो गई । और अब पुलिस उसे कोर्ट ले जाने की तैयारी कर रहीं। हालांकि अभी युवक के विरोध में किसी ने कोई आवेदन जमालपुर थाना को नही दिया है। पुलिस केवल शराब पीने के आरोप में युवक को कोर्ट ले जा रही है। वही मुंगेर लाइव इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।