मुंगेर में चोरों ने ठाकुरबाड़ी में स्थापित 100 साल पुरानी अष्टधातु की बनी राम, सीता और लक्ष्मण सहित 13 मूर्तियों की चोरी की

Share With Friends or Family

मुंगेर में राम जानकी ठाकुड़बाड़ी में स्थापित लगभग 100 साल पुरानी अष्टधातु की बनी राम लक्ष्मण और सीता सहित 13 मूर्तियों को बीती रात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई। चोरी की इस घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही बरियारपुर थाना की पुलिस ब्रह्मस्थान राम जानकी ठाकुड़बाड़ी पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल मुंगेर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर बरियारपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान के पास काफी पुराना ठाकुड़बाड़ी में माने जाने वाला राम जानकी ठाकुड़बाड़ी में बीती रात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों के द्वारा वहां लगभग 100 वर्ष पुरानी अष्ट धातु से बनी राम सीता और लक्ष्मण की मूर्ति जिसकी इंटरनेशनल बाजार में काफी कीमत है। तीनों के मूर्तिया सहित तांबे की जिसमें हनुमान , लड्डू गोपाल और अन्य मिला के कुल 13 मूर्तियों को चुराकर चोर अपने साथ लेते चले गए।

वही इस घटना की जानकारी लोगों को उस समय मिली जब सुबह पुजारी समेत अन्य लोग पूजा करने पहुंचे। तो पाया कि ठाकुड़बाड़ी के सारे मूर्ति गायब है। जिसके बाद इस बात की सूचना बरियारपुर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा चोरी की घटना का जांच की जा रही है।

वहीं इस मामले में ठाकुड़बाड़ी का देख रेख करने वाले कन्हैया ने बताया कि सुबह जब वह पूजा करने आया तो पाया कि सभी मूर्ति गायब है। जिसके बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। वही चोरी की इस घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। और पुलिस के द्वारा ऐसा करने वाले चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग में की है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment