मुंगेर में प्रेमी प्रेमिका के दोहरे हत्याकांड मामले में कोर्ट ने चार साल के बाद सुनाई एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

Share With Friends or Family

मुंगेर में प्रेमी युगल दोहरे हत्या कांड मामले में मुंगेर व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम गुंजन पाण्डे ने चार साल के बाद एक आरोपी मो0 दानिश को आजीवन कारावास और 20 हजार रुपए का आर्थिक दंड कि सजा सुनाई।20 सितम्बर 2019 को प्रेमी युगल कि सदर प्रखण्ड कार्यालय के पास हुई थी हत्या।

दरअसल मुंगेर व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम गुंजन पाण्डे के कोर्ट ने चार साल के बाद प्रेमी युगल दोहरे हत्याकांड में सजा के बिंदु पर सुनवाई करते हुए बचाव पक्ष से रंजन कुमार सिंह और अभियोजन पक्ष से एपीपी अरुण कुमार चौधरी की बहस सुनने के बाद हत्या के आरोपी मो दानिश को आजीवन कारावास और 20 हजार रुपए की आर्थिक दंड कि सजा सुनाई है। तो वहीं कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में इस मामले में पूर्व में दो को दोषमुक्त कर दिया है। दरअसल प्रेमी युगल तत्कालीन विधायक विजय कुमार विजय की भतीजी रिया उर्फ ट्विंकल और सुजावलपुर के मो. आरिफ जो कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहे थे और छुट्टी में घर आया हुआ था।

जिसके बाद रिया और मो आरिफ को मो दानिश ने 20 सितंबर 2019 को रात्रि में हथियार उपलब्ध कराने के बहाने मुंगेर सदर प्रखंड कार्यालय के छात्रावास के सुनसान बगीचे में बुलाया और साथ ही अपने अन्य तीन सहयोगियों को भी वहां बुलाया । फिर अभियुक्त दानिश ने रिया के साथ रेप करना चाहा लेकिन रिया के जबरदस्त बचाव के कारण दानिश असफल रहा। फिर अभियुक्त दानिश ने रिया के कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी। फिर उसके प्रेमी मो. आरिफ को भी दानिश ने कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में होली और रमजान के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 700 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

वही तत्कालीन एसपी गौरव मंगला ने इस घटना के अगले दिन मिडिया को बताया था कि प्रेमी युगल ने आत्महत्या की थी । पर जब साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मो दानिश की गिरफ्तारी किया तो उसने आत्महत्या पर से पर्दा उठाते हुए दोनो की हत्या की बात स्वीकार किया। जिसके बाद चार साल बाद आज न्यायालय ने अभियुक्त दानिश को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment