मुंगेर जिले में होने वाले पहले चरण के मतदान को लेकर 10 अक्टूबर से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू है। आज सोमवार को चौथे दिन नामांकन का खाता खुला। जिसमें जमालपुर विधानसभा से एक मात्र व्यक्ति ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। और इसी विधानसभा से कुल पांच एनआर कटाये गये है, जिसमें जदयू से नचिकेता ने एनआर कटाया तो वहीं पूर्व मंत्री सह जदयू नेता शैलेश कुमार ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाजिर रसीद कटाया है। जिसके बाद सरगर्मी तेज हो गयी है।
पांच लोगों ने कराया एनआर कटाना, जदयू में मची हलचल
इस के साथ ही मुंगेर विधानसभा से नामांकन के चौथे दिन आज सोमवार को भी एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन पर्चा दाखिल नहीं कराया। लेकिन सोमवार को पांच लोगों ने एनआर कटाया है।जमालपुर विधानसभा से नामांकन के चौथे दिन सोमवार को नामांकन का खाता खुल गया। सदर अनुमंडल कार्यालय में जमालपुर विधानसभा के लिए बने नामांकन कक्ष में रवि कुमार अपने प्रस्तावक एवं समर्थक के साथ पहुंचे और निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये। इधर कुल पांच लोगों ने सोमवार को इस विधानसभा के लिए नाजिर रसीद कटाया है। जिसमें जदयू के कद्दावर नेता सह पूर्व मंत्री शैलेश कुूमार ने निर्दलीय के लिए रूप में एनआर कटाया है। जिससे स्पष्ट हो गया कि जदयू से टिकट नहीं मिलने पर वे जमालपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरेंगे । जबकि नचिकेता मंडल ने जदयू प्रत्याशी के रूप में एनआर कटाया है। जिससे यह स्पष्ट है कि जमालपुर से इस बार जदयू की टिकट पर नचिकेता मंडल चुनाव लड़ेंगे। तो वही सोमवार को तारापुर विधानसभा से भी एक भी प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया । लेकिन दो लोगों ने नजारत नाजिर रशीद कटाया है।
वहीं जमालपुर से निर्दलीय प्रत्याशी रवि कुमार का नामांकन के बाद समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया और बधाई दी। रवि ने बताया कि अगर जनता उन्हें मौका देगी तो वे समाज की बेहतरी के लिए काम करेंगे।