विश्वकल्याण को लेकर इस प्रचंड गर्मी के बावजूद भी महाकाल की भक्ति में लीन मुंगेर से नंगे पांव पैदल यात्रा करते हुए केदारनाथ धाम के लिए निकला यह युवक

Share With Friends or Family

कहते है भक्ति में आपार शक्ति होती है । और भक्त एक बार ठान ले तो वहा अपने ईस्ट देवता से किसी भी परिस्थिति में मिलने निकल पड़ता है। इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला जब मुंगेर जिला के तारापुर निवासी सुनील साह का 24 वर्षीय पुत्र गोलू गौरव तारापुर से पैदल यात्रा करते केदारनाथ धाम के लिए निकला ।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मन में विश्व कल्याण , सनातन धर्म का विस्तार पर्यावरण संतुलन को ले मुंगेर जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर अवस्थित तारापुर अनुमंडल के राजगुरु मुख्य बाजार निवासी सुनील साह के 24 वर्षीय पुत्र गोलू गौरव ने इस प्रचंड गर्मी के वाबजूद महाकाल की भक्ति में लीन तारापुर से पैदल यात्रा करते हुए केदारनाथ धाम के लिए निकल पड़ा हैं । निकलने से पूर्व स्थानीय लोगों ने गोलू को के इस साहसी कदम को देखते हुए फूल माला पहना केदारनाथ की लिय विदा किया । गोलू ने बताया की उसकी यह यात्रा लगभग 40 दिनो तक चलेगी जिसमे वह सुलनातगंज से जल भरते हुए केदारनाथ धाम पहुंचेंगे।

साथ ही बताया की वह प्रत्येक दिन लगभग 30 किलोमीटर पैदल यात्रा करने का लक्ष्य रखे हुए है । साथ ही बताया की वह हमें सोशल मीडिया पर देखता था लोगों के स्टेटस पढ़ता था को इसका केदारनाथ जाना एक सपना उसी स्टेटस से इंस्पायर हो वह केदारनाथ यात्रा पे पैदल निकलने का फैसला लिया , इस फैसले में घरवालों ने भी गोलू की हिम्मत अफजाई की । गोलू ने कहा वे इस यात्रा से उन लोगों को मोटिवेट करना चाहते है जो केदारनाथ जाने का सपना देख रहे है। वे अपने सपनो को पूरा करें महाकाल ने बुलाया है चाहे वह वाहन से या पैदल या अन्य माध्यमों से अपने महादेव से मिलने जरूर निकलें।

Share With Friends or Family

Leave a Comment