मुंगेर में स्नातक पार्ट 2 सब्सिडीयरी परीक्षा प्रारंभ होने के ठीक एक दिन पहले परीक्षा की तिथि बढ़ाने पर छात्र राजद ने विश्वविद्यालय में किया हंगामा , कुलपति का फूंका पुतला।छात्र नेताओं ने कुलपति पर नहीं मिलने और भेदभाव का लगाया आरोप।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 9 सितंबर शनिवार से लिये जाने वाले सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 तथा सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट-2 सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा तिथि बढ़ाने और पैट परीक्षा रिजल्ट को लेकर छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय मुख्यालय में जमकर हंगामा किया।अपनी मांगों को लेकर कुलपति प्रो. श्यामा राय का पुतला दहन किया।जिसके बाद छात्र नेताओं ने कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय, परीक्षा नियंत्रक डॉ रामाशीष पूर्वे तथा डॉ हरिश्चंद्र शाही के साथ वार्ता किया।
छात्र राजद के विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा सब्सीडियरी परीक्षा आरंभ होने के ठीक एक दिन पहले परीक्षा की तिथि को बढ़ाने के कारण शनिवार को परीक्षा केंद्र कई विद्यार्थी केंद्र पर पहुंच गये।जहां जानकारी के अभाव में कई केंद्रों पर भी इस प्रकार की सूचना न होने के कारण परीक्षार्थी परेशान रहे।उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन के लापरवाह रवैये के कारण आये दिन विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसके अतिरिक्त पैट परीक्षा लिये तीन माह बीत चुका है लेकिन अबतक विश्वविद्यालय द्वारा पैट का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है ऐसे में शोध जैसे पढ़ाई के लिये सत्र विलंब होने की समस्या से विद्यार्थी परेशान हैं।छात्र राजद नेता ने बताया कि विश्वविद्यालय में कई बड़े नेता और अधिकारी आते हैं उनसे कुलपति वार्ता करती है लेकिन विद्यार्थियों की समस्या लेकर आने वाले छात्र नेताओं को कुलपति से मिलने के लिये दो घंटे तक इंतजार करना पड़ता है इसके बावजूद कुलपति छात्र नेताओं से मुलाकात नहीं करती है
इतना ही नहीं विश्वविद्यालय द्वारा बार-बार आश्वासन दिया जाता है लेकिन इसके बावजूद छात्र संघ चुनाव नहीं कराया जा रहा है।जिसके बाद छात्र नेताओं द्वारा कुलपति का पुतला दहन किया गया जहां विश्वविद्यालय के विरोध में नारे भी लगाये गये। वहीं इस मामले में डीएसडब्ल्यू डॉ भवेशचंद्र पांडे ने बताया कि छात्र राजद द्वारा के छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया और दो तीन बिंदुओं पर सवाल पूछे गए हैं।
उन्होंने बताया कि परीक्षा नियंत्रक द्वारा जवाब देते हुए बताया गया है कि प्रायोगिक परीक्षा के बाद छात्रों को थोड़ा समय दिया जा रहा है ताकि छात्र थोड़ा अध्ययन कर सके और सिर्फ इस बार के लिए नहीं बल्कि भविष्य के लिए छात्रहित में निर्णय लिया गया है।वहीं छात्र के पैट के रिज़ल्ट के बारे में पूछा गया था जिसमें 15 से 20 सितंबर तक रिजल्ट आने की संभावना बताई गई है।वहीं उन्होंने बताया कि कुलपति किसी से भेदभाव नहीं करती हैं और वो सबसे मिलती हैं।वहीं उन्होंने बताया कि 2024 के जनवरी माह के छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर कुलपति को प्रस्ताव भेजा जाएगा।