मुंगेर में दो दिन तक जिले में प्रवेश नहीं होंगे कोई भी ट्रक या बड़े व्यवसायिक वाहन जानिए

Share With Friends or Family

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 05 फरवरी को प्रगति यात्रा पर मुंगेर पहुंचेंगे। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा दो दिन तक जिले में सभी प्रकार के भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। 03 फरवरी की रात से 05 फरवरी को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम समाप्ति तक जिले में सभी भारी ट्रक व व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

वही इस को लेकर मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि खड़गपुर अनुमंडल में गंगटा चेकपोस्ट, तारापुर अनुमंडल में संग्रामपुर-बेलहर चेकपोस्ट और शाहकुंड-असरगंज चेकपोस्ट, और सदर अनुमंडल अंतर्गत घोरघट और बाहाचौकी के अलावा श्रीकृष्णसेतु तेलियातालाब चेकपोस्ट पर 3 फरवरी की रात से मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी जाएगी।प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट किसी भी बड़ा ट्रक या व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश जिला में होने से रोकेंगे।

इसकी सूचना ट्रक संचालकों एवं ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों को भी दे दी गई है। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एनएच एवं समीप के महत्वपूर्ण स्थान जैसे तारापुर बाजार, रणगांव, नौवागढ़ी बाजार, तेलिया तालाब बांक मोड़, एवं किला परिसर में काफी संख्या में विशिष्ट महानुभावों एवं अधिकारियों का काफी वाहन पहुंचने की संभावना है।

ऐसे में सुगम ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बड़े वाहनों के जिला में प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। 5 फरवरी की शाम मुख्यमंत्री के कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात सभी वाहनों का परिचालन पूर्ववत हो जाएगा। वही बता दें कि मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम तारापुर के रणगांव, खड़गपुर का ऋषिकुंड, सदर प्रखंड के नौवागढ़ी और चड़ौन में निर्धारित है।

इसे भी पढ़ें :  एलएलबी सेमेस्टर-1 में रजिस्ट्रेशन आरंभ

इसके अलावा मुंगेर किला परिसर में 100 बेड के मॉडल अस्पताल, राजारानी तालाब का उद्घाटन एवं संग्रहालय सभागार में प्रशासनिक समीक्षा बैठक भी करेंगे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment