मुंगेर में एक फुटबाल प्रेमी की कहानी ऐसी भी जानिए

Share With Friends or Family

मुंगेर में एक पुत्र के द्वारा अपने पिता के श्राद्धकर्म को ले लोगों को निमंत्रण देने के लिए बनाया गया निमंत्रण पत्र जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है । क्या है पूरा मामला आइए जानते है।

Picsart 23 02 23 16 09 41 655

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर जिला अंतर्गत सदर प्रखंड का शीतलपुर गांव निवासी बिहार फुटबॉल संघ एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सह मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव रविंद्र प्रसाद सिंह का निधन हो गया । बिहार सहित जिला में फुटबॉल के उत्थान को लेकर इनका योगदान काफी सराहनीय और मील का पत्थर साबित हुआ इतना ही नहीं दिवंगत रविंद्र प्रसाद सिंह ने अपने घर का ही नाम फुटबॉल हाउस रख दिया । फुटबॉल हाउस की सजावट तथा बनावट फुटबॉल के फील्ड के जैसा ही बना जिले में अपने घर को एक अलग पहचान देने का काम किया । घर के गेट से लेकर गार्डन तक में फुटबॉल की छाप हर जगह दिखाई देती है । इतना ही नहीं दिवंगत के बेटे को भी नौकरी फुटबॉल की वजह से स्पोर्ट कोटा से हुई । आज छोटा समाज के युवाओं को निशुल्क फुटबॉल की ट्रेनिंग देने में जुटा है।

ऐसे में दिवंगत के पुत्रों ने अपने पिता के श्राद्ध कर्म को लेकर लोगों के लिए जो निमंत्रण पत्र बनाया वाह निमंत्रण पत्र का आकार और डिजाइन बिलकुल फुटबॉल जैसा ही दिया । कार्ड का लुक फुटबॉल जैसा डिजाइन जिला में चर्चा का विषय बना हुआ है मृतक के पुत्र भवेश उर्फ बंटी ने बताया कि उनका पिता का फुटबॉल से काफी लगाव था फुटबॉल के उत्थान के लिए उन्होंने बहुत ही काम किए । जो आज धरातल पर उतरा हुआ है जिस वजह से उन्होंने अपने पिता को एक श्रद्धांजलि के तौर पर जो कार्ड बनवाया वह फुटबॉल के डिजाइन का कार्ड बनाया। साथ ही श्राद्ध क्रम में जो भी टेबल लगवाए जायेगें वो भी फुटबॉल के आकार का होगा।

Share With Friends or Family

Leave a Comment