मुंगेर में 15 केंदों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू जानिए

Share With Friends or Family

मुंगेर में होने वाले बिहार लोक सेवा आयोग के तहत प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती परीक्षा को कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिले में 15 सेंटर बनाए गए। जहां सभी परीक्षा केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शुरू हो गई। जहां दो पालियों में परीक्षा आयोजित हो रही है। प्रथम पाली 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली 3:30 बजे से 5:30 बजे तक होगी। 15 परीक्षा केंद्रों पर कुल 5,872 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।परीक्षार्थियों को सुबह 7.30 से 9 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाना है।

9 बजे के बाद किसी भी स्थिति में परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के रेडियस में कोई भी संदिग्ध युवक या बाइक सवार दिखे तो गश्ती दल तुरंत उसकी वाहन को जब्त करने का निर्देश दिया गया है।पर्यवेक्षक व दंडाधिकारी को नियुक्त कर दिया गया है। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गई है ।परीक्षा केंद्र के सौ मीटर के रेडिएस में कोई भी संदिग्ध युवक या बाइक सवार दिखे तो गश्ती दल तुरत उसकी वाहन को सीज करेंगे तथा संबंधित युवक को परीक्षा की समाप्ति तक हिरासत में रखेंगे।

परीक्षा केंद्र के दो सौ मीटर पूर्व ही सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है, केंद्र के आस पास या परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के कोई वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा। वही ब्लूटूथ और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पे प्रतिबंधित है। वही बता दें कि 24 एवं 25 अगस्त को मुंगेर जिलांतर्गत कुल 15 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में यथा प्रथम पाली 10 बजे से 12 बजे एवं द्वितीय पाली 3ः30 बजे से 5ः30 बजे तक आयोजित की गयी है, जिसमें कुल 5872 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु सभी परीक्षा केंद्रों को पांच जोन में विभक्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन की बड़ी परेशानी जानिए पूरा मामला

जोन 1 में उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी, $2 पीपलपांती रोड मुंगेर, बैजनाथ राजकीय बालिका $2 विद्यालय पीपलपांती रोड मुंगेर, टाउन उच्च विद्यालय $2 मुंगेर, जोन 2 माॅडल उच्च विद्यालय नगर निगम के सामने मुंगेर, राजकीय उच्च विद्यालय जिला स्कूल हाॅस्पिटल रोड, मुंगेर, नंद कुमार उच्च विद्यालय, बासुदेवपुर मुंगेर, जोन 3 बीआरएम काॅलेज, मुंगेर, बाल्मीकि राजनीति बालिका उच्च विद्यालय माधोपुर मुंगेर, रामसखा सत्यभामा ईवनिंग काॅलेज रायसर, मुंगेर, जोन 4 में आरडी एंड डीजे काॅलेज शास्त्री नगर मुंगेर, $2 उच्च विद्यालय मकसुसपुर, मुंगेर, सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज मुंगेर तथा जोन 5 में जेआरएस काॅलेज जमालपुर, मुंगेर, एनसी घोष बालिका उच्च विद्यालय $2 बड़ी दरियापुर जमालपुर मुंगेर, आरबी उच्च विद्यालय वलीपुर रोड, सदर बाजार जमालपुर, मुंगेर को शामिल किया गया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment