एक दिवसीय दौरे पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान मुंगेर जिला अंतर्गत तारापुर पहुंचे। इस दौरान वे स्थानीय नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह के अस्वस्थ होने की सूचना पर उनके कुशल से पूछने के लिए विशेष रूप से तारापुर आए। उन्होंने श्री सिंह को पार्टी का भीष्म पितामह बताते हुए कहा कि उनके कुशल स्वास्थ्य के लिए हुए हर संभव प्रयास निजी तौर पर करेंगे। उन्होंने अति शीघ्र उन्हें दिल्ली आकर इलाज करने का अनुरोध किया।
आगामी चुनाव के दृष्टिकोण से श्री सिंह का स्वस्थ रहना पार्टी के लिए आवश्यक है। सांसद श्री पासवान गांधीनगर में अवकाश प्राप्त शिक्षक संजय सिंह की पत्नी प्रेमलता देवी के पुण्यतिथि पर उनके घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। दरअसल चिराग पासवान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा 2024 का चुनाव लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के एजेंडा पर लड़ेगी। बिहार को विकसित राज्य बनाना है। हकीकत है की तमाम घोषणाओं और आश्वासनो के बावजूद पिछले 75 वर्ष से हमारा बिहार पिछड़ा ही है।
वही जी-20 सम्मेलन में विभिन्न देशों के राष्ट्रध्यक्षो के समक्ष भारत के प्रधानमंत्री नालंदा विश्वविद्यालय को लेकर फक्र महसूस कर रहे थे । बिहार में शिक्षा को महत्व दिया गया था। देश और दुनिया के कोने से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए यहां आते थे। आज वह प्रदेश ऐसा बन गया है, जहां के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूसरे जगह जाते हैं। शिक्षा स्वास्थ्य के स्तर पर बिहार पिछड़ गया है उन्होंने संभावना जताई कि लोकसभा के साथ ही बिहार विधानसभा के चुनाव भी होंगे ।जनशक्ति पार्टी उसके लिए भी तैयारी कर रही है।
सभी प्रकोष्ठों के साथ बिहार के सभी जिलाध्यक्षों की बैठक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के नेतृत्व में किया गया है। संकल्प यात्रा के साथ बिहार के सभी जिलों में निकले हैं ।जहां बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के अवधारणा को धरातल पर उतरने का प्रयास किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में बिहार में सीट शेयरिंग के सवाल पर कहा की गठबंधन के कई साथी दलों के बीच अंतिम रूप से बैठक कर फैसला लिए जाने पर सार्वजनिक करना उचित होगा। मीडिया के माध्यम से किसी सीट पर चुनाव की बात करना सही नहीं है।
उसे गठबंधन के प्रमुख दल के फोरम पर रखना उचित है । मुझे नहीं लगता की हाजीपुर की सीट पर चुनाव लडने की बात भाजपा के किसी भी नेता के साथ दूसरों ने की हो। आई एन डी आई ए गठबंधन के संबंध में कहा कि इनके पास नेता नीति और नियत तीनों का अभाव है। उस गठबंधन को देश की जनता क्यों स्वीकार करेगी। पिछले 9 साल में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है। मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।