मुंगेर में बहन के ननद से किया प्यार, उम्र नही हुआ था पुरा, बहनोई ने कहा होने दो उम्र पुरा करा देगे शादी, लेकिन प्रेमी ने प्रेमिका को उसके घर से लाया अपने घर खानपुर और देर रात्रि में डिप्रेशन में अपने ही सर में गोली मारकर दे दी जान। परिवार बालों में मचा कोहराम। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की कर रही है जांच।
दरअसल मुंगेर के तारापुर थाना क्षेत्र के खानपुर में प्रेम प्रसंग में युवक ने खुद को गोली मारकर जान दे दिया। वही इस संबंध में तारापुर थाना में मृतक की माता रेखा देवी ने फर्द बयान में कहा हैं कि मेरा बेटा रोबिंस कुमार ने लडकी से शादी होने के कारण खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया ।फर्द बयान के अनुसार तारापुर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी स्व युगल किशोर सिंह का 25 वर्षीय एकलौता पुत्र रोबिंस कुमार अपने एक मात्र बहन की ननद से पिछले तीन वर्षो से प्यार कर रहा था।
रोबिंस पढने में काफी मेधावी था और उसकी माता और खुद उसे भी काफी उम्मीद थी कि सरकारी नौकरी हासिल कर लेगा। लेकिन रोबिंस अब तक नौकरी पाने में विफल रहा था यही कारण था कि वह भागलपुर में रहकर बच्चो को टयूसन पढाने का काम करता था ।रॉबिंस अपनी कमाई से अपनी प्रेमिका के पढाई लिखाई का खर्चा भी उठाता था ।इसी क्रम में रोबिंस सोमबार को अपनी वहन के घर बांका जिला के धरमपुर पहुंचा और दिन के करीब ढाई बजे लडकी को अपने साथ बाईक से लेकर आया।
सभी कुछ सामान्य तरीके से चल रहा था ।मृतक की माता भी लडकी से शादी करने की बात को स्वीकार कर ली थी क्योकि रेखा देवी को यह डर था कि जवान पुत्र हैं कुछ कर ना ले क्योकि रेखा देवी तो पहले अपने पति को खो चुकी हैं लेकिन जो डर रेखा देवी को था वही आखिरकार हो गया और रोबिंस ने सोमबार की देर रात को छत के सीढी पर बैठकर खुद ही अपने सिर में गोली मार ली ।गोली की आवाज सुनकर घर के लोग दौडे तो देखा की रोबिंस खुन से लथपथ होकर गिरा हुआ हैं और घटनास्थल पर ही दम तोड दिया।
घटना के बाबत जब पुलिस को सुवह में सूचना मिली तो थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव के साथ घटनास्थल से एक पिस्टल तथा पांच जिंदा कारतुस अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया । घटना के बाद से पुरे परिवार में मातमी सन्नाटा छाया हुआ हैं । धटना के बाद माता रेखा देवी के आंसू रुक नही रहे थे तो वहन अपने एकलौते भाई के शव को देखकर दहाडे मार मार कर रोती थी कि क्या काल आ गया जो अपनी प्रमिका को पाने को उताबला हुआ और प्रेमिका को साथ लाने के बाद भी गोली मार लिया।
गोली मारना भी एक पहेली बनी हुई हैं । क्योकि ना तो लडका के परिवार वाले और ना ही लडकी के परिवार वाले इस शादी के विरोध में थे फिर आखिर क्या ऐसी बात हो गयी जो लडका को गोली मारकर आत्म हत्या करना पड गया जो यह प्रश्न बनकर आम लोगो के बीच जबाब तालाश रही हैं। घटना के बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने यूडी कांड संख्या 02/23 दर्ज कर लिया हैं।