मुंगेर में कार और मैजीक के आमने सामने की हुई जोरदार टक्कर, मैजिक पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल। सभी शादी समारोह से लोट रहे थे घर। सभी घायल का सदर अस्पताल और बरियारपुर पीएचससी में किया जा रहा है ईलाज। घायल मैं कई लोगों की स्थिती गंभीर। तो वही सदर अस्पताल में ड्यूटी पर डॉक्टर के नहीं रहने के कारण घायल के परिजनों ने किया हंगामा।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमारपुर के समीप कार और मैजिक की हुई आमने सामने की जोरदार टक्कर में मैजिक पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जहां सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टर ने आधा दर्जन लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया। वही घायल नवीन कांत मिश्रा ने बताया कि हम सभी लोग मैजिक से मुंगेर से असरगंज के लदूआ मोड़ एक शादी समारोह में कल ही गई थे। और आज सभी लोग वापस मुंगेर लोट रहे थे की तभी बरियारपुर के कुमारपुर के समीप एक तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दिया जिसमे हम सभी लोग घायल हो गए।
जहां हम लोगों को इलाज के लिए बरियारपुर पीएससी ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया हैं । घायलों में बांक हरपुर निवासी गुडडू कुमार, सीता देवी, प्रेम लता देवी, सुमित कुमार, नवीन कांत मिश्र उर्फ मुन्ना बाबा, भोला कुमार आदि लोग सामिल है। तो वही सदर अस्पताल में ड्यूटी पर डॉक्टर के नहीं रहने के कारण घायल के परिजनों ने हंगामा किया। जिसे वहां मौजूद गार्ड के द्वारा समझा-बुझाकर शांत कराया गया। जिसके बाद 1 घंटे के बाद पहुंचे डॉक्टर ने सभी घायलो का इलाज सुरू किया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।