दरअसल मुंगेर के जमालपुर में बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की ओर से अपनी मांगों के समर्थन में सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष से विकास भैंकाओं ने जोरदार धरना वह प्रदर्शन किया इस दौरान अपनी मांगों को लेकर सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि सेविका वह सहायिका के साथ अन्याय हो रही है यह हर हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हमारा हड़ताल जारी रहेगा।
बिहार की सरकार हमारे सभी कर्मियों की आवाज दबाना चाहती है लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा इसके लिए सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी की जा रही है। प्रदर्शन के दौरान मुर्दाबाद के नई लगाते हुए कहा कि सरकार हमेशा हम सभी मांगों को अनदेखा करती है यही कारण है कि आज तक हम सबों का मानदेय जस की तस बना हुआ है वही यूनियन संघ के अध्यक्ष अनिता कुमारी ने बताया कि बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री ने हम सभी को भरोसा दिया था कि आप सबों की मांगे पूरी की जाएगी।
अब उप मुख्यमंत्री के पद पर आसीन होने के बावजूद भी हम सबों की मांगे पूरी नहीं की जा रही है। जो हम सबों के लिए चिंता का विषय हैँ। उन्होंने कहा कि हमारे मांगी पूरी नहीं होती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा इस बार अपनी मांगों को लेकर सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ी जा रही है इस बार हम सभी झुकने वाले नहीं हैं।उन्होंने कहा कि सरकार के कर्मचारियों के तरह हम सभी सेविका एवं सहायक काम करती है इसके बावजूद भी समान वेतन समान अधिकार हम सबों को नहीं मिल रहा है जो दुर्भाग्य की बात है ।