मुंगेर में बोरे में बंद मिला महिला का नर कंकाल, मचा हड़कंप

Share With Friends or Family

मुंगेर के जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर रेल कॉलोनी में बोरे में बंद मिला महिला का नर कंकाल । नर कंकाल मिलने से इलाके में दहशत का माहौल । मौके पर पहुंची नरकंकाल को भागलपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले कि जांच में जुटी पुलिस । डीएसपी सदर के अनुसार हत्या के बाद शव को केमिकल डाल बोरे में बंद कर फेंका गया।

Picsart 23 02 22 19 48 30 371

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर रेलवे कॉलोनी क्षेत्र के झाड़ी में फेंके गए बोरे को जब कुत्तों का झुंड खींच खांच कर रहा था तो उसी दौरान बोरा के फटने से उसमे बंद नर कंकाल बाहर आ गया । नर कंकाल के बाहर आते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई । स्थानीय लोग जब वहां पहुंचे तो कंकाल के पूरी तरह डी कंपोज हो गया था। नर कंकाल के लंबे बाल से पता चला की वह कंकाल एक महिला का है। जिसके बाद सूचना पे पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को अपने कब्जे में ले अंत परीक्षण के लिए भागलपुर भेज दिया। इस मामले में मुंगेर सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि बोरे में बंद नर कंकाल पूरी तरह डी कंपोजर चुका है

ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या करने के बाद केमिकल डालकर उक्त महिला को बोरे में बंद कर दिया जिस वजह से बॉडी पूरी तरह से डी कंपोज हो चुका है । कंकाल के लंबे बाल से पता चला कि कंकाल किसी महिला का है । और चुकी कंकाल का अंत परीक्षण भागलपुर मेडिकल कॉलेज में होता है इस कारण कंकाल को अंत परीक्षण के लिए भागलपुर भेजा जा रहा है ताकि उसके बोन से डीएनए टेस्ट कर अनुसंधान को आगे बढ़ाया जा सके । साथ ही बताया कि अभी तक जमालपुर या उसके आसपास के थानों में कहीं भी कोई महिला या लड़की के मिन होने का मामला का अभी दर्ज नहीं है जिस कारण यह प्रतीत होता है कि कहीं बाहर से आए लोगों के द्वारा कंकाल को डंप किया गया है । फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment