मुंगेर में अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का मुख्य सरगना मामा भांजा गिरफ्तार, चोरी का दो बाइक भी बरामद

Share With Friends or Family

मुंगेर में अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का मुख्य सरगना मामा भांजा चढ़ा तारापुर पुलिस के हत्थे । दोनो के पास से चोरी की दो बाइक को भी पुलिस ने किया बरामद । दोनो बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र का रहने वाला । तारापुर डीएसपी ने किया खुलासा एक जिले से बाइक चोरी कर दूसरे जिले में खपाने का करता था काम । दोनो के बताए बयान में अन्य बाइक चोरी कि घटना का भी हो सकता है उद्भेदन । गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम भी दोनों ने पुलिस को बताए।

Picsart 23 03 05 20 37 34 062

दरअसल इस प्रकार है की चार मार्च को तारापुर पुलिस के द्वारा शाहिद चौक पे वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था उसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट के वाहन को पुलिस ने रोका पर पुलिस को देखते ही वह भागने लगा जिसे खदेड़ कर जब पुलिस ने पकड़ा और उसके वाहन के।कागजातों की जांच की तो वह बाइक चोरी की निकली । जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला की उसका नाम सूरज कुमार है और वह बांका जिला के बेलहर का रहने वाला है जो चोरी की बाइक है उसे उसने वहीं से चुराया था। पता करने पर इस मामले में एक केस भी बेलहर थाना में दर्ज करवाया गया । जिसके बाद उसे पकड़ पुलिस जांच करने लगी।

पर इस मामला में उस समय नया मोड़ आया जब गिरफ्तार सूरज को छुड़वाने कि पैरवी करने बांका निवासी उसका मामा ललन यादव जब अपने बिना नंबर प्लेट के हीरो गैलेमर बाइक से थाना पहुंचा और किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यकर्ता होने का धौंस दिखाने लगा इस पर जब पुलिस को उसके बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर नजर पड़ी तो पुलिस ने उसके चेसिस नंबर से पता किया तो वह भी चोरी का निकला । इस पर पुलिस ने जब मामा ललन यादव से पूछ ताछ की तो उसके यह स्वीकार किया जो बाइक उसके पास है वह चोरी कि है । जिसे कोरोना काल में भागलपुर से चुराया था।

इसे भी पढ़ें :  कच्ची कांवरिया पथ पर दिखा बाबा भोलेनाथ, देखने उमड़ी भीड़ जानिए क्या है पूरी कहानी है

जिसके बाद पुलिस के द्वारा पैरवीकार मामा को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया । तारापुर डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि दोनो मामा भांजा अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का मुख्य सरगना है । और इसके गिरोह का मुख्य काम एक जिला से बाइक चोरी कर दूसरे जिला में बेचना था । साथ ही बताया की इसके गिरोह के सदस्यों का नाम पुलिस के पास आ गया जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा । साथ ही बताया की इन दोनो की गिरफ्तारी से कई बाइक चोरी के मामले का भी खुलासा हो सकता है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment