मुंगेर में पुण्यतिथि पर याद किए गए शहीद एसपी केसी सुरेंद्र बाबू, डीआईजी, एसपी सहित जवानों ने दी श्रद्धांजलि

Share With Friends or Family

मुंगेर मे पुण्य तिथि पर याद किए गए शहीद एस पी के०सी० सुरेन्द्र बाबू, मुंगेर प्रक्षेत्र के DIG राकेश कुमार सहित पुलिस विभाग के कई वरीय अधिकारीयो ने एसपी कैसी सुरेंद्र बाबू के साथ शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि।

Picsart 25 01 05 15 08 22 829

दरअसल मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर थाना परिसर में मुंगेर जिले के तत्कालीन एसपी केसी सुरेंद्र बाबू के साथ शहीद हुए पांच पुलिस जवानों की शहादत दिवस मनाई गई। शहीदों कि प्रतिमा पर माल्यार्पण से पूर्व मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी राकेश कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

गार्ड ऑफ ऑनर के बाद मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी राकेश कुमार, एसपी सैयद इमरान मसूद, एएसपी अभियान कुणाल कुमार, हवेली खड़गपुर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार, एसएसबी सहायक कमांडेंट रोहित कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा एवं गणमान्य लोगों ने शहीद केसी सुरेंद्र बाबू एवं पांच पुलिसकर्मियों के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

उसके बाद सभी लोगों ने 2 मिनट मौन रखकर शहीद केसी सुरेंद्र बाबू एवं पांच पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वही आप को बता दे की 5 जनवरी 2005 को नक्सलियों की टोह मे निकले तत्कालीन एसपी को भीम बांध के रास्ते मे जंगल के बीचो बीच नक्सलियों द्वारा बारूदी सुरंग विस्फोट कर मुंगेर के तत्कालीन एसपी के सी सुरेंद्र बाबू के साथ पांच पुलिसकर्मीयों कि नक्सलियों ने हत्या कर दी थी।

जिसमें चालक मोहम्मद इस्लाम सिपाही ओमप्रकाश गुप्ता अब्दुल कलाम शिव कुमार राम ध्रुव ठाकुर आदि शामिल थे। जिनका आज शहादत दिवस मनाया गया। इस मौके पर हवेली खड़गपुर थाना में बड़ी संख्या में गनमान्य लोग मौजूद रहे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment