मुंगेर के तारापुर थाना परिसर में सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस को लेकर की गई बैठक

Share With Friends or Family

मुंगेर के तारापुर थाना परिसर में सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस समारोह शांति एवं आस्था के साथ मनाने को लेकर थाना पर शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 26 जनवरी व सरस्वती पूजा त्यौहार को शांति पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक का आयोजन तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने की जबकि अध्यक्षता तारापुर एसडीओ रंजीत कुमार ने किया।

IMG 20230118 163848

रिपोर्ट – रोहित कुमार

वही बताते चलें कि इस वर्ष 26 जनवरी को दोनो त्योहार मनाए जा रहे हैं। बैठक में सरस्वती पूजा किन किन जगहों पर स्थापित किया जाता है। बड़े स्तर पर कार्यक्रम कहाँ कहाँ आयोजित होते हैं का फीडबैक लिया गया। वही एसडीओ रंजीत कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा घर घर की पूजा है। जिसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाना है। इसमें युवाओं की बड़ी भागीदारी होती है। उसे निर्देशन की जरूरत है। स्पष्ट कर दिया गया कि बिना लाइसेंस लिए कोई प्रतिमा स्थापित नही होगी। डीजे नही बजेगा। अश्लील गाना नही बजेगा। कहीं बजने की सूचना मिलेगी तो कार्यवाई होगी। विसर्जन स्थल पर नगर पंचायत , सीओ बैरिकेट कराएंगे। विसर्जन निर्धारित रूट से होगा। विसर्जन जुलूस में नशापान नही हो। नन्हे मुन्ने बच्चे को नदी के किनारे विसर्जन में जाने से मना करें। विसर्जन के समय पूजा के आयोजक खुद साथ चलें। पूजा पंडाल में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रखना होगा। रास्ते मे चंदा वसूली निषेध होगा।

दोनो त्योहार एक दिन है ,इसके साफ सफाई की व्यवस्था नए पार्षद अपनी निगरानी में कराएंगे। पुलिस के द्वारा गस्ती बढ़ेगी, वाहन चेकिंग तेज होगी। वही गणतंत्र दिवस समारोह परंपरागत तरीके से मनेगा। सभी शिक्षण संस्थान सरकारी एवं निजी भवनों पर झंडोतोलन होता है। महादलित टोलों में भी अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम होगा। मुख्य कार्यक्रम आरएस कॉलेज के मैदान में होगा। झांकिया निकलेगी। परेड भी होगा। बैठक में तारापुर अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक प्रमोद कुमार, उपमुख्य पार्षद पिंटू कुमार साह, चंदर सिंह राकेश, मिथिलेश कुमार सिंह, मंटु यादव,पूर्व प्रमुख संजय कुमार सिंह, योगेंद्र मंडल, मनमोहन चौधरी, निरंजन कुमार झा, रफीउज्जमा, पप्पू एजाज, जितेंद्र शर्मा अफरोज आलम, शशि कुमार सुमन , नवनिर्वाचित पार्षदगण वेदानंद झा आदि उपस्थित रहकर विचार प्रकट किए।

Share With Friends or Family

Leave a Comment