मुंगेर में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के मुंगेर जिला युवा अध्यक्ष द्वारा संगठन को मजबूती देने के लिए टेटिया बंबर प्रखंड अध्यक्ष पर राजा राम मंडल को नियुक्त किया है । पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में युवा जिलाध्यक्ष रंजीत पासवान ने अध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया है । तारापुर स्थित पार्टी कार्यालय में श्री सिंह ने कहा कि नए अध्यक्ष अपने जिम्मेवारियों पर खरा उतरेंगे। टेटिया बंबर प्रखंड में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
वही प्रदेश सचिव मिथलेश सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अभी से ही चुनावी मोड में आ गए हैं। उनमें जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है । पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान जिस विभाग के भी मंत्री बने ,बेदाग रहकर जनता के हित में सेवा किया है । सर्वप्रथम सवर्णों को आरक्षण की मांग उन्होंने ही उठाई थी। कोरोना काल में बीमार रहते हुए सभी गरीबों के लिए फ्री अनाज आवंटित कराया था। बिहार के बेहतरी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान कार्य कर रहे हैं ।
केंद्र सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर क्षेत्र का विकास कर रहे हैं। सभी प्रमुख विपक्षी दल के निशाने पर रहने के बावजूद अपने बलबूते पर पार्टी संगठन के साथ साथ जनहित के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं । मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जयराम मंडल सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर चौधरी विनोद सिंह रोहित सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी के सक्रिय पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।