मुंगेर में भाई को बचाने के लिए गंगा में कूदी 15 वर्षीय बहन हुआ लापता खोजबीन जारी

Share With Friends or Family

मुंगेर में आज गुरुवार की दाेपहर गंगा में नहाने के दौरान एक 13 वर्षीय युवक गंगा के पानी में डुब रहा था। जिसे बचाने के लिए माैके पर माैजूद उसकी 15 वर्षीय बहन भी गंगा में छलांग लगा दी। इसी बीच गंगा घाट पर माैजूद अन्य लाेगाें के द्वारा युवक काे बचा लिया गया लकिन उसकी बहन काे तेराकी नहीं आने के कारणा वह गंगा की तेज धार में बहकर डुब गई जिसका अब तक पता नहीं चल पाया है। यह घटना मुंगेर जिला अंतर्गत बरियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बड़ी दुर्गा स्थान के समीप का है। गंगा में डूबे नाबालिक की पहचान कल्याणपुर गांव निवासी डब्लू दुबे का 15 वर्षीय पुत्री चंदा कुमारी उर्फ गुनगुन के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय थाना के अलावा प्रशासनिक अधिकारी को दी गई। जिसके बाद सदर एसडीओ के निर्देश पर घटनास्थल पर स्थानीय गोताखोर की टीम और एसडीआरएफ भेज दी गई है जहां गंगा में डूबे युवती को खोजने का प्रयास जारी है। घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। घटना के संबंध में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गुनगुन अपने भाई यश कुमार के साथ गंगा किनारे अवस्थित बड़ी दुर्गा स्थान पूजा करने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान युवती का भाई यश कुमार गंगा में नहाने के दौरान पेड़ फिसलने के कारण पानी में डूबने लगा।

अपने भाई को बचाने के लिए गुनगुन तभी गंगा के पानी में डूब गया। इस दौरान गंगा घाट पर स्नान कर रहे अन्य लोगों के द्वारा यश को बचा लिया गया लेकिन उसकी बहन चंदा उर्फ गुनगुन कुमारी गंगा की तेज धार में पड़ गया और बहने लगा। गुनगुन को तैराकी करना नहीं आता था जिस कारण वह देखते ही देखते गंगा के पानी में डूब गया। जिसे खोजने के लिए स्थानीय गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम के द्वारा मोटर बोट के सहारे खोजने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अभी तक उसका कही भी बता नही चल पाया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment