मुंगेर में विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों के जेब मैं रखे मोबाइल फोन हुआ विस्फोट, तीन यात्री घायल, ट्रेन में मची अफरा-तफरी।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल सूचना की क्रांति के युग में मोबाइल फोन की अहमियत बढ़ गई है । यही कारण है कि अधिकांश लोग मोबाइल फोन लेकर ट्रेन सहित बसों में सफर करते हैं । लेकिन आपका मोबाइल फोन कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है। गुरुवार को अप विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली जाने के लिए बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर सवार हुए यात्री का जेब में रखे मोबाइल फोन विस्फोट हो गया । जिस कारण से एक युवक सही तो दो महिलाएं जख्मी हो गई । जख्मी हुए युवक की पहचान मुंगेर जिले के हवेली खड़कपुर थाना अंतर्गत भलुआ कोल निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई । जबकि 2 महिलाओं को मामूली चोटें आई है।
मिली जानकारी के अनुसार अप विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली जाने के लिए संदीप कुमार नाम के युवक बरियारपुर स्टेशन पर S -9 कोच में सवार हुए । ट्रेन बरियारपुर से खुली । इसके बाद कुछ दूरी के आस पास युवक का पैंट में रखे मोबाइल फोन अचानक विस्फोट कर गया l जिस कारण से युवक समेत दो महिलाएं जख्मी हो गई । ट्रेन में जोरदार आवाज होने की वजह से पूरी बोगी में अफरा तफरी का माहौल बन गया । ट्रेन में जब सभी यात्रियों को घटना की पूरी जानकारी मिली । तभी ट्रेन में सवार यात्री राहत की सांस ली। जैसे ही ट्रेन जमालपुर स्टेशन पहुंची। तभी ट्रेन में सवार यात्रियों ने जख्मी हालत में युवक को इलाज के के लिए स्टेशन अधीक्षक मनोरंजन कुमार को सुपुर्द किया।
इसके बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए जख्मी हुए युवक का इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती करवाया। इस संबंध में जख्मी युवक ने बताया कि बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने के लिए सवार हुए थे कि अचानक पैंट में रखे मोबाइल फोन विस्फोट हो गया । जिस कारण से जख्मी हो गए । उन्होंने बताया कि इस दौरान दो महिलाओं को मामूली चोटें भी आई हैl हालांकि ट्रेन इस दौरान 30 मिनट विलंब से दिल्ली के लिए प्रस्थान की । स्टेशन अधीक्षक मनोरंजन कुमार ने बताया कि ट्रेन में युवक का मोबाइल फोन विस्फोट हो गया थाl जिस कारण से ट्रेन में सवार एक यात्री जख्मी हो गए जिसका इलाज करवाया जा रहा है।