मुंगेर के असरगंज में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, पुलिस को देख शराब माफियाओ ने दहशत फैलाने को लेकर की हवाई फायरिंग। जिसमें किसी की हताहत होने की सूचना नहीं। मौके से पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 51 बोतल विदेशी शराब व हथियार बनाने के ढेरों उपकरण सहित 4 अपराधी को किया गिरफ्तार। तारापुर DSP पंकज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम शराब माफियाओं ने हमला कर दिया। वही पुलिस को देख शराब माफियाओं ने अपने बचाव के लिए तीन से चार चक्र हवाई फायरिंग भी की जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सजूआ गांव के निलेश यादव के घर के समीप ग्रामीण कच्ची पथ के पास से एक पिकअप बेन से 51 बोतल विदेशी शराब के साथ हथियार बनाने के ढेरों उपकरण के साथ चार अपराधी को भी गिरफ्तार किया है। वही पुलिस को देख शराब माफियाओं ने दहशत फैलाने को लेकर तीन से चार चक्र गोली हवाई फायरिंग भी की जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वही पुलिस ने मौके से पिकअप वैन पर लदा शराब व हथियार बनाने वाले लेथ मशीन सहित ढेरों उपकरण को जप्त कर थाना ले आई।
वही तारापुर डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर असरगंज थाना पुलिस ने सजुआ गांव में छापेमारी की जिसमें एक पिकअप वाहन से 51 लीटर विदेशी शराब व हथियार बनाने के ढेरों उपकरण को बरामद किया है। वही शराब माफियाओं के द्वारा पुलिस को भयभीत करने को लेकर तीन से चाल चक्र हवाई फायरिंग भी की गई। जिसके बाद तारापुर थाना अध्यक्ष वा क्यूआरटी बल के सहयोग से गांव को घेर कर पिकअप पर लदे शराब एवं उपकरण को बरामद किया गया। साथ ही इस मामले में सम्मिलित 4 आरोपी जिसमे सजुआ गांव निवासी निलेश कुमार, मिथुन कुमार, छोटू कुमार तीनों शाहकुंड थाना के वैलथु एवं वीरेंद्र महतो साकिन हेमजापुर मुंगेर निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही आगे बताया कि निलेश कुमार पूर्व में भी जेल जा चुका है। वह हाल ही में जेल से बाहर आया है। और घटना को अंजाम दिया। वह फिलहाल सभी अपराधी से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया है।