मुंगेर जिला प्रशासन ने चुनाव के लिए तैयारी पूरी, अर्द्धसैनिक बलों का निकला गया फ्लैग मार्च जानिए क्या है तैयारी

Share With Friends or Family

मुंगेर जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की सारी तैयारी पूरी, अर्द्ध सैनिक बल के द्वारा शहरी क्षेत्र मे किया गया फ्लैग मार्च,13 प्वाइंट पर एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) की गई है तैनाती। जबकि जिला के सीमावर्ती 06 स्थानों पर बार्डर चेकपोस्ट बना कर तीन शिफ्ट में पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की गई है तैनाती।

दरअसल बिहार में आदर्श आचार संहिता कि घोषणा होते ही मुंगेर जिला प्रशासन अलर्ट मूड मे आ गया है, मुंगेर जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। चुनाव को लेकर जिला में 13 प्वाइंट पर एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) की तैनाती की गई है। जबकि जिला के सीमावर्ती 06 स्थानों पर बार्डर चेकपोस्ट बना कर तीन शिफ्ट में पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। साथ ही 10 फ्लाइंग स्कवायड टीम और 5 क्यूआरटी को लगाया गया है। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिले के सीमावर्ती 6 स्थानों पर बने बार्डर चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

शांतिपूर्ण मतदान के लिए मुख्यालय से जिला को केन्द्रीय रिजर्व बल उपलब्ध कराया गया है। जिसे तीनों विधानसभा में डिप्यूट कर दिया गया है।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा अभियान

साथ ही अभियान प्लान भी सुपुर्द कर दिया गया है। जिसमे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तीन कम्पनी फोर्स लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। जिला में चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर शहरी क्षेत्र मे केन्द्रीय रिजर्व बल के द्वारा फ्लैग मार्च निकला गया, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रही है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment