मुंगेर के जमालपुर नगर परिषद एवं तारापुर नगर पंचायत में चल रहे नगर निकाय के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ मतदान, मतदाताओं में देखी गई खासा उत्साह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया गया था पुख्ता इंतजाम जगह-जगह दंडाधिकारी व पुलिस बलों की की गई थी तैनाती। जिसके बाद मतदान कर्मी ने सभी ईवीएम को सील कर मुंगेर के लिए हुए रवाना
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर के जमालपुर नगर परिषद एवं तारापुर नगर पंचायत में चल रहे नगर निकाय के लिए पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। पहले फेज में जमालपुर नगर परिषद एवं तारापुर नगर पंचायत में 95912 मतदाता ने 246 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ। सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था। जगह जगह पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई थी। तारापुर एसडीओ रंजीत कुमार एवं डीएसपी पंकज कुमार खुद पुलिस बल के साथ मतदान केंद्रों का जायजा लेते देखे गए। मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया।
वही बताते चलें कि जमालपुर नगर परिषद में कुल 43.24 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि तारापुर नगर पंचायत कुल 57.25 प्रतिशत जिसमें महिला 59.38 प्रतिशत एवं पुरुष 55.40 प्रतिशत मतदान किया। वही मतदान समाप्ति के बाद सभी ईवीएम को सील बंद करें मुंगेर के लिए रवाना हुआ जहां ईवीएम को पूरब सराय स्थित वज्रग्रह में जमा किया जाएगा। जिसके बाद 20 दिसंबर को मतों की गिनती होगी। वही तारापुर निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि तारापुर नगर पंचायत का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया किसी भी तरह का कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली मालूम हो कि पहली बार तारापुर नगर पंचायत का चुनाव हुआ जिससे की मतदाताओं में काफी उत्साह भी दिखा गया, मतदान केंद्रों पर एफ आर एस सिस्टम लागू था जिससे कि बोकस बोटिंग की किसी भी तरह समस्या उत्पन्न नहीं हुई। किसी भी तरह की कोई घटना की सूचना नहीं है चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है।