मुंगेर में फरीदाबाद से आकर मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से की शादी, दोनों के बीच 3 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, हवेली खड़गपुर शिव मंदिर में रचाई शादी

Share With Friends or Family

मुंगेर में फरीदाबाद की तनिषा खान ने मुंगेर आकर हिंदू रीति रिवाज से शिव मंदिर में नीतीश कुमार से की शादी। मां के मरने के बाद सौतली मां और पिता से प्रताड़ित होने के बाद लिया फैसला । लड़के के परिवार वालों को परेशान नहीं करने की लगा रही गुहार। पिछले तीन वर्षों से चल रहा था दोनों का प्रेम प्रसंग ,शादी के बाद दोनों हैं काफी खुश। 28 अक्टूबर 2022 को दिल्ली से अकेले पहुंची थी मुंगेर। 12 दिसंबर को खड़गपुर पंचवदन मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से की थी शादी। भागलपुर कोर्ट में 14 दिसंबर 2022 को फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट के यहां भरा बंध पत्र।

Picsart 23 01 13 18 57 49 495

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर में एक मामला का जिक्र काफी जोरशोर से चल रहा है। दिल्ली में अपने परिवार के साथ मजदूरी कर गुजर बसर कर रहे एक भागलपुर जिले के गणगनिया गांव निवासी नीतीश कुमार को एक मुस्लिम लड़की तनिषा से प्यार हो गया और पिछले तीन वर्षों से ये दोनों एक दूसरे से मिलते जुलते थे।वहीं तनिषा ने मुंगेर के हवेली खड़गपुर आकार हिंदू धर्म को अपनाते हुए पंचवदन शिव मंदिर में नीतीश से शादी कर ली।इसके बाद इन दोनों ने भागलपुर व्यवहार न्यायालय में एक बंध पत्र भरकर अपना विवाह को रजिस्टर करवा लिया।दोनों अलग अलग समुदाय के होने के कारण ये डर डर कर जी रहे हैं।इन दोनों को डर है कि लड़की के परिवार वाले फरीदाबाद पुलिस में बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज करवा दिया है जिसकी वजह से ये दोनों काफी भयभीत हैं और अपना ठिकाना बदलने को मजबूर हैं।तनिषा ने बताया कि मेरे पिता का नाम सलीम , घर फतेहपुर ,थाना फतेहपुर तागा,जिला फरीदाबाद की रहने वाली हूं।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर समाधान यात्रा के तहत पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई योजनाओं का किया शिलान्यास

Picsart 23 01 13 18 59 07 070

मेरे पिता दवा की दुकान चलाते हैं जबकि मेरी मां पिता के टॉर्चर की वजह से बहुत पहले मर चुकी है।तनिषा ने बताया की मां की मृत्यु होने के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली और ये दोनों मिलकर मुझे बहुत परेशान किया करतेथे। इन सब चीजों से तंग आकर मेरे पड़ोस में ही नीतीश कुमार रहते थे और धीरे धीरे मुझे इनसे प्यार हो गया।जिसके बाद तीन सालों तक हम एक दूसरे से मिलते थे बातें करते थे जिसके बाद मैंने नीतीश से शादी करने का मन बनाया।लेकिन पिता को इस बात की भनक लग गई और मेरे परिवार वालों द्वारा इनके परिवार को टॉर्चर किया जाने लगा।जिसके बाद हम लोग वापस आ गए।उन्होंने बताया की पिता का फिर से वही रवैया देखकर मैं अकेले ही दिल्ली से नीतीश की मौसी के घर मुंगेर आ गई और फिर 12 दिसंबर को हिंदू धर्म अपनाकर शिव मंदिर में शादी कर भागलपुर कोर्ट में अपना शादी का प्रमाण पत्र बनाया।उन्होंने कहा कि मेरे घर वालों द्वारा इनके परिवार वालों को पुलिस आदि से परेशान कराया जा रहा है। मैं अपनी मर्जी से नीतीश से शादी की हूं इसमें किसी का कोई जोर जबरदस्ती नहीं है।हम लोगों को वहां की पुलिस परेशान नहीं करे और ना ही नीतीश के परिवार वालों को कोई खतरा हो। वो लोग वहां रहकर कमाते खाते हैं उनको परेशान नहीं करें।

वही नीतीश ने बताया की मेरा नीतीश कुमार पिता नंदन मंडल – गनगणियां, थाना – सुल्तानगंज भागलपुर है।अभी हम चुप कर भदौरा ,थाना सहायक थाना शामपुर में मौसी का घर पे रहे हैं।हमलोगों ने शादी कर ली है।मेरा पूरा परिवार – बल्लवगढ़ – मकान संख्या – 482 गली नंबर – 02 जिला – फरीदाबाद में रहता है।हमलोग तीन सालों से एक दूसरे से प्यार करते हैं और अब शादी कर लिए हैं।हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं है बस हमलोग को ये लोग परेशान नहीं करे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment