मुंगेर में नए साल की पार्टी में शामिल नहीं करने पर दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share With Friends or Family

मुंगेर में नए साल की पार्टी में शामिल नहीं करने पर दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, गंभीर अवस्था में पटना किया गया रेफर। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दोस्त को किया गिरफ्तार। घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्तौल व कारतूस किया बरामद। वही गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

Picsart 23 01 03 10 14 28 572

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर में दोस्तों द्वारा नए साल की पार्टी में शामिल नहीं किए जाने पर मुफस्सिल थानान्तर्गत सुतुरखाना सलेमपुर निवासी शंकर चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार को गांव के ही गोल्डी मिर्जा नामक युवक ने देर रात गोली मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है। मिला जानकारी के अनुसार सौरभ अपने दोस्त अंकित, मिथलिेश एवं अन्य के साथ नया साल पर पास के बगीचा में चिकन पुलाव की पार्टी कर रहा था। रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे गोल्डी मिर्जा वहां अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और पार्टी में शामिल करने की जिद करने लगा। लेकिन सौरभ ने उसे मना कर दिया। जो गोल्डी को नागवार गुजरा और गोल्डी तथा सौरभ के बीच मारपीट हो गई। जिसके बाद रात 12 बजे सौरभ और सभी दोस्त खाना खाकर वापस घर चले गए।

इसके बाद गोल्डी उसे घर से बु़लाया , घर से कुछ दूर जाने पर गोल्डी ने सौरभ पर गोली चला दी। गोली सौरभ के पेट में लगी। जिसे बेहतर इलाज के पटना रेफर कर दिया है। वही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक गोल्डी मिर्जा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्तौल, 02 कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। इधर गोलीबारी में एक युवक के घायल होने के बाद सलेमपुर सुतुरखाना में दो पक्ष के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। वही सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सूचना मिली की मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर सुतुखाना में गोलीबारी की घटना हुई है, जिसके बाद मौके वारदात पर पुलिस पहुंची.

इसे भी पढ़ें :  पटना के 500 कांबरिया का जत्था 54 फीट लंबे भव्य कांवर लेकर चले देवघर, 54 घंटे में बाबा का करेंगे जलाभिषेक

वही इसके बाद अनुसंधान में पता चला कि कुछ सौरभ वा अन्य युवक पास के बगीचे में नए साल के मौके पर मुर्गा पुलाव की पार्टी रखे हुए थे। जिसके बाद गोल्डी मिर्जा नाम के लड़के वहां अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और पार्टी में शामिल करने की जिद करने लगा। लेकिन सौरभ ने उसे मना कर दिया। जो गोल्डी को नागवार गुजरा और गोल्डी तथा सौरभ के बीच मारपीट हो गई। जिसके बाद सौरभ और सभी दोस्त खाना खाकर वापस घर चले गए। इसके बाद गोल्डी उसे घर से बु़लाया , घर से कुछ दूर जाने पर गोल्डी ने सौरभ पर गोली चला दी। गोली सौरभ के पेट में लगी। और वह वहीं गिर पड़े इसके बाद परिजनों के द्वारा उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे पटना रेफर कर दिया है वही सौरभ अभी खतरे से बाहर हैं। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक गोल्डी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा व कारतूस को भी बरामद कर लिया गया है

Share With Friends or Family

Leave a Comment