बिहार में 28 दिसंबर को होने वाले नगर निकाय के दूसरे चरण के चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी। मुंगेर नगर निगम के विभिन्न पदों के लिए होंगें मतदान। मतदान के पूर्व जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर मतदान कर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों को किया ब्रीफ। जिसके बाद मतदान कर्मी सेंटरों से ईवीएम लेकर मतदान केंद्र के लिए हुए रवाना।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल बिहार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मुंगेर जिला में 28 दिसंबर को मुंगेर नगर निगम में विभिन्न पदों के लिए होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गई है । मुंगेर नगर निगम के 45 वार्डों के साथ साथ मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के लिए 92 भवनों में 188 बूथ बनाए गए है। जहां 165729 मतदाता करेगें 232 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा। मतदान केंद्रों पर जाने के पूर्व मतदान कराने वाले मतगणना कर्मी और शांति पूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने वाले पुलिस जवानों और अधिकारियों को मुंगेर डीडीसी संजय कुमार , एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी और एसडीपी राजेश कुमार ने ब्रीफ किया।
ताकि कल मतदान के समय किसी भी प्रकार का कोई परेशानी न हो। साथ ही ब्रीफिंग के बाद मतदान कर्मी के साथ साथ सुरक्षा कर्मी अपने अपने मतदान केंद्रों को और सेंटर से ईवीएम और जरूरी समान लेकर वाहनों से रवाना हुए। वही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जगह-जगह पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती की गई है सुरक्षा में 750 जवान और 215 पुलिस अधिकारियों को लगाया गया। ताकि मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराया जा सके