मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कांवरिया पथ पर थी बड़ी घटना की प्लानिंग, समय रहते पुलिस कई हथियार के साथ 5 अपराधी को किया गिरफ्तार

Share With Friends or Family

मुंगेर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हथियार से लैस किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए होटल में जमा हुए 5 अपराधी को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पे पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई की है। गिरफ्तार अपराधी के पास से भारी मात्रा में लोडेड हथियार भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी अपराधी भागलपुर और सहरसा जिला का रहने वाले है।

Picsart 23 09 04 19 41 57 556

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर में बीती देर रात असरगंज थाना पुलिस को सूचना मिली की अपराधियों का एक गिरोह कच्ची कांवरिया पथ के एक होटल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार और कारतूस के साथ जमा हुए है । जिसके सत्यापन को लेकर जब असरगंज पुलिस कच्ची कांवरिया पथ के उक्त होटल पहुंची तो वहां कुछ लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था।

जिससे जब पुलिस के द्वारा पुछ ताछ किया गया तो असंतुष्ट जवाब मिलने पर पुलिस के द्वारा उन लोगों की तलाशी लिया गया तो पुलिस को उन अपराधियों के पास से 01 मास्केट, 01 देशी कटा, 01 देशी पिस्टल, 19 जिंदा कारतूस, बरामद किया गया। साथ ही पुलिस ने उन लोगों के पास से एक चार पहिया वाहन और एक बुलेट मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल, एवं एक लाठी को भी बरामद किया गया है।

वही गिरफ्तार अपराधियों में से सभी भागलपुर जिला और सहरसा जिला के रहने वाले है ।अब पुलिस अपराधियों से मंसूबे को जानने की कोशिश कर रही है। साथ ही उन सभी के पास से एक मिस फायर गोली भी मिला है। और गोली मिलने से अब पुलिस ने अपना जांच का दायरा और बढ़ा दिया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment